न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): तेजी बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने हाल ही में ताजा ऐलान (Covid-19 Update) किया। आज (7 अप्रैल 2021) केंद्र ने ऐलान किया कि देश भर में कोविड वैक्सीनेशन मुहिम को रफ्तार देने के लिए अब कार्यालयों (सार्वजनिक और निजी कार्यालयों) में भी टीकाकरण सत्र आयोजित करने की अनुमति दी जायेगी। कोरोना टीकाकरण की पहुँच 45 साल और उससे ज़्यादा उम्र के लोगों तक बढ़ाने के लिए टीकाकरण शिविर (Vaccination camp) उन कार्यस्थलों पर आयोजित किये जा सकेगें, जहां टीकाकरण की पात्रता रखने वाले 100 सौ ज़्यादा इच्छुक लोग हो।
केन्द्र सरकार उन स्थानों पर वैक्सीन मुहैया करवायेगी। जिसके लिए संस्थान को सभी जरूरी जानकारियों समेत आवेदन करना होगा। टीका हासिल करने वाले लाभार्थियों की पात्रता (Eligibility of beneficiaries) जांचकर केन्द्र सरकार टीकाकरण कैंप लगाने की अधिकारिक मंजूरी जारी कर देगी। इस ऐलान को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों बुनियादी सुविधाओं सहित तैयार रहने को कहा गया है। परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस योजना को आगामी 11 अप्रैल 2021 को लॉन्च कर दिया जायेगा।