न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पश्चिम बंगाल चुनावों (West Bengal Election 2021) के दौरानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा ज़ुबानी हमला करके हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वोट हासिल करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर दिन हिंदू-मुसलमान को कार्ड खेलते हैं। ममता बनर्जी का बयान ऐसे वक़्त में सामने आया, जब ममता बनर्जी को सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission of india) से नोटिस मिला है।
मुख्यमंत्री ममता ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मेरे खिलाफ 10 कारण बताओ नोटिस जारी किये जाते हैं तो भी मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। ये सब मेरे लिये मायने नहीं रखता है।मैं सभी को एक साथ वोट करने के लिए कह रही हूं, कोई बंटवारा नहीं होगा। नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज की गयी हैं? वो हर दिन हिंदू-मुस्लिम करता है। चुनाव आयोग ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
ममता का ये बयान चुनाव प्रचार के दौरान सामने आया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में ईंधन की कीमतें बढ़ाने के लिये भी भाजपा को धेरा। उन्होनें बीजेपी पर नेशनल मीडिया (National media) का इस्तेमाल कर देश को बर्बाद करने और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर उन्होनें कहा कि भाजपा के पास पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज़्यादा ठग है और वो सब मिलकर पश्चिम बंगाल को गुजरात में बदल देंगे। हमने अपने राज्य को गुजरात में नहीं बदलने देगें।
भाजपा को भी आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि- भाजपायी कोरोना महामारी, चक्रवात अम्फन और बाढ़ के दौरान पश्चिम बंगाल में दिखे तक नहीं और चुनाव आने से पहले ये लोग बड़ी तादाद में पश्चिम बंगाल की सड़कों पर दिख रहे है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में टीएमसी और भाजपा ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार रखा है। भाजपा अपने कई वरिष्ठ नेताओं जैसे नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार अभियान (Election campaign) में उतार कर प्रचार अभियान में काफी तेजी लायी है।