न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): अम्बेडकर नगर जिला पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी (SP Alok Priyadarshi) के दिशा-निर्देशों और शानदार अगुवाई में दो अभियुक्तों की धरपकड़ की गयी। दोनों ही अपहरण और दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में नामजद थे। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक पहले मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और दुराचार में पीड़िता परिवार की ओर लिखित में तहरीर मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी। पुलिस ने टैक्निकल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी के आधार अभियुक्त गुफरान को छज्जापुर टांडा में धरदबोचा।
दूसरे मामले में अम्बेडकर पुलिस ने अलीगंज में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त सुन्दरेश चौहान को खुफ़िया जानकारी के आधार पर निशानदेही करते हुए हिरासत में ले लिया। पुलिस इस शख़्स की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही थी। इन दोनों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष निर्देश संबंधित थानों और इंवेस्टीगेशन अधिकारियों को जारी किये थे। इसी क्रम में धोखाधड़ी के मामले में सम्मनपुर थाना पुलिस ने वांछित अपराधी हरिश्चन्द्र की धरपकड़ की।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो को देखते हुए आलापुर में कानून-व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक शख़्स की गिरफ्तारी हुई। इसी क्रम में पूरे जिले में 20 लोगों के खिलाफ शांतिभंग करने के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई की गयी।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जारी किये निर्देश
आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखते हुए सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अंबेडकरनगर ने महकमे के सभी आला अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत हिस्ट्रीशीटर्स, शूटरों और वांछित अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही अवैध कच्ची शराब और असलहों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस खासतौर से मुस्तैदी बरत रही है।
जिले के नामी बदमाशों की प्रोफाइलिंग कर उनकी धरपकड़ करने की कवायद जोरों पर है। इन्हीं कवायदों को सुनिश्चित करते हुए जिला पुलिस ने सीआरपीसी, आईपीसी, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई अभियुक्तों को पाबंद किया है। जिले की मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने संदिग्ध लोगों और वाहनों (Suspicious people and vehicles) के खिलाफ सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है।
जिले की चाक-चौबंद सुरक्षा और तैयारियों का मुआयना खुद एसपी प्रियदर्शी कर रहे हैं। जिसकी चलते पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग फ्रिंक्वेंसी बढ़ा दी है। इसके साथ एसपी खुद सभी एसओ और सीओ की ब्रीफिंग मीटिंग लेकर शांतिपूर्ण चुनावों की तैयारियों को सुनिश्चित कर रहे है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैन्युअल चैकिंग और क्राइम मॉनिटरिंग (Crime monitoring) के लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने लगातार जिला पुलिस के साथ संपर्क बना रखा है।