न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हाल ही में प्रशांत किशोर की एक ऑडियो लीक (Leaked Audio) हुई है, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के चौथे चरण से पहले तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर कुछ खास चुनिंदा पत्रकारों से क्लबहाउस ऐप मौजूदा चुनावी माहौल का विश्लेषण कर रहे थे। इस चर्चा में उनके साथ एनडीटीवी के प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार (NDTV’s prime time anchor Ravish Kumar) भी शामिल थे। चर्चा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ख्याति बराबर है। साथ ही मोदी लहर टीएमसी को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
प्रशांत किशोर की ये बातचीत और चर्चा भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट पर साझा की। जिसमें प्रशांत किशोर ये कहते हुए साफ सुनाई देते हैं कि, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के खिलाफ बयार बह रही है। जिसकी वजह से राज्य के 50 फ़ीसदी से ज्यादा हिंदू भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। ऑडियो सामने आने के बाद प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनकी बातचीत के कुछ चुनिंदा अंशों को ही भाजपा ने लीक किया है। भाजपा को बातचीत और चर्चा का पूरा ऑडियो डालना चाहिए था।
इस सिलसिले में अमित मालवीय ने कई ट्वीट किये और लिखा कि, क्लब हाउस ऐप पर एक बातचीत के दौरान टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार ने माना है कि, आंतरिक सर्वे में भाजपा को साफ और सीधी जीत मिल रही है। जिसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी वजह है। मोदी की चेहरे की वजह से राज्य में वोटों का ध्रुवीकरण जमीनी हकीकत में बदलता जा रहा है। राज्य की 27 फीसदी मतुआ समुदाय की आबादी भाजपा के पक्ष में खड़ी है। प्रशांत किशोर ये मान रहे हैं कि लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी ने बीते 20 सालों से राज्य में सिर्फ मुस्लिम तुष्टीकरण का काम किया है। इसी वजह से उनके खिलाफ राज्य में चुनावी माहौल तैयार है। चर्चा के दौरान हिस्सा लेने वालों को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि, उनकी ये बातचीत सार्वजनिक हो सकती है।
अमित मालवीय ने चर्चा के दौरान हुई बातचीत का एक ट्रांसक्रिप्शन (Transcription) साझा किया और लिखा कि, पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का चेहरा काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है। देशभर में एक बड़ी जमात उनके पक्ष में खड़ी है। टीएमसी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की लहर जोरों पर है। साथ ही ध्रुवीकरण की सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। इस खुलासे के साथ ही अब भाजपा और टीएमसी के बीच प्रतिक्रियायें आने का दौर शुरू हो चुका है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है।