न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा कंट्रोवर्शियल हालातों से घिरी रहती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री कुछ लोगों का मानना है कि सस्ती पब्लिसिटी के लिए ऐसा करना उनकी मजबूरी है। हाल ही में पैपराज़ी (Paparazzi) ने उन्हें भीख मांगते कुछ बच्चों के साथ स्पॉट किया। राखी ने उनके साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत की और उन्हें नारियल का पानी पिलाया और साथ ही कुछ फल दिये। उन्होंने बच्चों को स्कूल जाने की सलाह देते हुए कहा कि भीख मांगना गलत बात है। इस पर बच्चों ने कहा कि उनके घर में छोटे-छोटे भाई बहन है, जिनके लिये दो वक़्त की रोजी-रोटी का इंतज़ाम करने के लिए उन्हें मजबूरन भीख मांगनी पड़ती है।
ये बात सुनकर राखी सावंत ने बच्चों से कहा कि घर जाकर अपनी माँ को बोलो कि ज़्यादा बच्चे पैदा ना करे। राखी सावंत की इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग राखी को दिलदार बताते हुए, उनकी एडवाइज को फॉलो (Follow advice) करने की बात कह रहे हैं। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राखी सावंत नारियल पानी वाले की दुकान पर खड़ी है और वो कह रही है कि, भाई नारियल पानी दे जल्दी। सबसे बड़ा वाला नारियल देना, मलाई चाहिये मुझे ज्यादा। इसी दौरान वहां पर भीख मांगने वाले कुछ बच्चे आते हैं। राखी सावंत उन्हें अपने पैसे से खरीद कर नारियल पिलाती है, साथ ही कुछ सेब भी खरीद कर देती है। अब सोशल मीडिया ये वीडियो लाखों लोग देख चुके है। राखी सावंत ने जिस अंदाज़ में बच्चों को सलाह दी, उसे फैंस काफी पसन्द कर रहे है।