न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): कोरोना वायरस के बढ़ते केसलोड को देखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षाओं (MP Board MPBSE Exam 2021) को स्थगित कर दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बारे में अवगत करवाते हुए, मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि बोर्ड परीक्षायें जो कि 30 अप्रैल से आयोजित होने वाली थीं, अब 30 मई के बाद आयोजित की जायेगी। 15 मई से प्रैक्टिकल परीक्षायें राज्य भर में शुरू कर दी जायेगी। शिक्षा विभाग जल्द ही ताजा एमपीबीएसई कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिये जल्द ही संशोधित डेटशीट (Revised datesheet) जारी करेगा।
परमार ने कहा कि आने वाले हालातों का मूल्यांकन करने के बाद परीक्षा की निर्धारित तिथियों की घोषणा की जायेगी। जल्द ही आने वाले दिनों में हम नयी तारीखें जारी करेंगे। प्रैक्टिकल एक्ज़ाम के लिये भी तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। राज्य सरकार की ओर से बोर्ड के अधिकारियों को 15 मई तक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को राज्य सरकार ने बीते 6 अप्रैल को विकल्प चुनने की छूट दी थी। जिसमें उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्ज़ाम मोड (Exam mode) में से एक चुनना था। अपनी पसंद का विकल्प चुनने के लिए राज्य सरकार की पहल पर बोर्ड ने छात्रों को पूरी छूट दी थी। सरकार ने ये नियम कक्षा 9वीं और 11वीं के आखिरी एक्ज़ाम और 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड के लिये जारी किया था।