एन्टरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): बॉलीवुड दिवा दिशा पटानी (Disha Patani) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग तस्वीरों से सनसनी मचा रखी हैं। बीते बुधवार (14 अप्रैल) को एक्ट्रैस ने स्ट्रैप्ड बॉडीशूट पहनकर फोटो शूट करवाया। जिसमें उनके बॉडी कर्व्स (Body curves) साफ देखे जा सकते है। आजकल वो जिम में जमकर पसीना बहाकर रही है। जिसका रिजल्ट उनकी कर्वी फिगर के तौर पर साफ देखा जा सकता है।
दिशा पटानी ने इस दौरान अपना लुक बेहद नेचुरल रखा। बगैर मेकअप के उन्होनें जमकर फोटो क्लिक करवाये। साथ ही उनकी हेयर स्टाइल भी काफी बेतरतीबी भरा दिखा। खब़र लिखे जाने तक दिशा की ये फोटो करीब 17 लाख लोग देख चुके थे।
उनकी इस तस्वीरे पर कई फैंस ने कमेंट किये। कुछ ने उन्हें नेचुरल ब्यूटी, कुछ ने हॉट तो कुछ ट्रू दिवा कहा। एक फैंस ने यहां तक पूछा लिया कि फोटो में किस फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दिशा ने अपने फैंस के साथ हॉट एंड सिज्लिंग फोटो (Hot and sizzling photo) शेयर की है। वो समुद्र किनारे बीच पर बिकनी पहनकर फोटो शूट करवाती रही है। उन तस्वीरों में उनकी टोन्ड साफ देखी जा सकती है।
इस बीच काम के मोर्चे पर दिशा पटानी मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में एक्टिंग करती नज़र आयेगी। वो प्रभुदेवा की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में भी नज़र आयेगी। जिसमें में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा दिशा के पास एकता कपूर की केटीना भी है। जिसमें उनके साथ फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी होंगे।