- 46 विधायकों को फिर से मिली टिकट
- 15 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट
- 6 की जगह 8 महिलाये उतरेंगी मैदान मे
गौरतलब है कि पूर्व में कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुके राम सिंह नेताजी को इस बार बदरपुर विधानसभा सीट से उतरा गया है।
बदरपुर की जनता ने इन भूमाफियाओं को पिछले चुनाव में बुरी तरह धूल चटा दी थी। बदरपुर इन माफियाओं से मुक्त हो गया था। लेकिन करोड़ों रुपये लेकर @ArvindKejriwal और @msisodia ने इनको अपनी गोद में बिठा लिया।@AamAadmiParty pic.twitter.com/7llkWsZg93— Narayan Dutt Sharma (@mlandsharma) January 14, 2020
बदरपुर की जनता के विश्वासघात किया गया है। यहां की टिकट बेची गई है। मैं इसका खुलासा आज 3 बजे अपने विधायक मोलरबंद कार्यालय, बदरपुर नई दिल्ली -44 से करूँगा.. नियर NTPC गेट न.3@AamAadmiParty @msisodia @SanjayAzadSln pic.twitter.com/CHvtZS0Akp— Narayan Dutt Sharma (@mlandsharma) January 14, 2020
AAP पार्टी नहीं गैंग हैंसीलमपुर, ओखला और जामा मस्ज़िद – तीनों जगह दंगा करवाने वाले अब्दुर्रहमान, अमानतुल्ला और शुएब इकबाल को टिकट मिला
मुख्य सचिव की पिटाई के दोषी सभी ग्यारह विधायकों को टिकट मिला
26/11 में लड़ने वाले कमांडो, शास्त्री जी के पोते का टिकट कटा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 15, 2020
अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ चुकी चांदनी चौक की विधायक अलका लम्बा ने भी अरविन्द केजरीवाल पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि आज उन्हीं नेताओं को मात्र सत्ता के लिए केजरीवाल ने अपने गले लगया है,जब वह काँग्रेस में थे,भ्रष्ट थे,आज ईमानदार लगने लगे।
चांदनी चौक विधानसभा
मटिया महल
द्वारका
हरि नगर
बदरपुर
गाँधी नगर#Delhi
2015में #केजरीवाल ने जिन्हें #भ्रष्ट बताया था,दिल्ली की जनता ने भी हराया था,
आज उन्हीं नेताओं को मात्र सत्ता के लिए केजरीवाल ने अपने गले लगया है,
जब वह काँग्रेस में थे,भ्रष्ट थे,आज ईमानदार लगने लगे.
#2020— Alka Lamba – अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) January 14, 2020
#AAP के इन 15 विधायकों की कटी टिकट, जारी हुई लिस्ट