भीड़ के चलते Delhi Metro ने कई स्टेशन किये बंद, देखे पूरी लिस्ट

न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) खास एहतियात बरत रही है। हर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के ज़वान सोशल डिस्टेसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल्स पर निगरानी बनाये हुए है। लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्टेशन परिसर में मास्क ना पहनने वाले लोगों से 200 रूपये का जुर्माना (Penalty) वसूला जा रहा है। इसके साथ ही आज से जिन मेट्रो स्टेशनों शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जायेगा। उन्हें मेट्रो प्रशासन ने बंद करने का फैसला लिया। ऐसे  स्टेशनों पर सिर्फ एग्जिट गेट खुले रहेंगे, लोगों की एंट्री को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा।

हालांकि भीड़भाड़ कम होने और हालात सामान्य होने पर मेट्रो स्टेशनों को फिर से लोगों के लिये खोल दिया जायेगा। दिल्ली मेट्रो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस कवायद को पीक आवर में लागू किया जायेगा। इस दौरान भीड़ काफी ज्यादा होती है। जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियम (Rules of social distancing) टूटने लगते हैं। संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देऩजर ऐसे स्टेशनों पर एंट्री को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा।

पीक आवर में इन मेट्रो स्टेशनों को रखा गया बंद

सीलमपुर मेट्रो स्टेशन (Seelampur Metro Station)

शाहदरा मेट्रो स्टेशन (Shahdara Metro Station)

शास्त्री पार्ट मेट्रो स्टेशन (Shastri Park Metro Station)

झिलमिल मेट्रो स्टेशन (Jhilmil Metro Station)

मोहन नगर मेट्रो स्टेशन (Mohan Nagar Metro Station)

दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन (Dilshad Garden Metro Station)

https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1382916885562363908?s=20

https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1382911727130451970?s=20

https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1382908709391659008?s=20

https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1382898599491608577?s=20

https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1382892530086211588?s=20

पिछले कई दिनों से दिल्ली मेट्रो रेलवे प्रशासन कोरोना नियमों को टूटता देख मेट्रो स्टेशनों में एंट्री लोगों की पर पाबंदी लगाने की कवायद में लगा हुआ है। जिससे कि कोरोना प्रोटोकॉल को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। इसी क्रम में सीलमपुर, कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, शास्त्री पार्कस और क़ुतुब मीनार जैसे भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर अस्थायी तौर पर एंट्री पर पाबंदियां लगा दी गयी। हालांकि की इस दौरान लोगों के स्टेशन से निकलने पर कोई रोकटोक नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस कवायद को सिर्फ पीक आवर के दौरान अंजाम देना पड़ता है। इससे बचने के लिए लोग आमतौर पर दूसरे स्टेशनों पर पहुंच जाते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More