न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र सम्पूर्ण जनपद (Pratapgarh) में चुनाव आचार संहिता/धारा 144 CRPC लागू है। SP Akash Tomar के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा निरंतर जनता से निर्भीक होकर मतदान करने व चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु आह्वान किया जा रहा है।
इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान चुनाव आचार संहिता/धारा 144 सीआरपीसी और COVID-19 के नियमों का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों के अंतर्गत कई मामले सामने सामने आये है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि चुनाव आचार संहिता/धारा 144 सीआरपीसी और COVID-19 के नियमों का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में 02, थाना अन्तू में 03, थाना मान्धाता में 01, थाना महेशगंज में 03, थाना लालगंज मेंज 01 व थाना कुण्डा में 01 यानि कुल 11 मामले दर्ज किये गये है।
फिलहाल प्रतापगढ़ पुलिस इन 11 मामलों में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करते हुए जनपद में सुरक्षा पर लगातार नज़र बनाये हुए है।