न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): आचर संहिता का उल्लंघन करने पर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस से आज जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी राजेश सिंह सहित 30-35 अन्य अज्ञात सदस्यों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने के लिए मामला दर्ज किया है।
SP Akash Tomar ने बतया कि जनपद में थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम रत्तीपुर के अंतर्गत स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी राजेश सिंह द्वारा अपने 30-35 समर्थकों के साथ 02 चार पहिया वाहन और तक़रीबन 10-12 दो पहिया वाहनों से साथ नारेबाजी करते हुए और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए एक रैली निकली जा रही है। रैली निकालते समय ग्राम रत्तीपुर में गांव वालों से इनका कुछ वाद-विवाद भी हुआ।
एसपी तोमर ने बताया कि यह कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के किया गया था, जो कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 330/21 धारा 188, 171 एफ (भारतीय दंड संहिता) के तहत 06 नामजद व्य्कतिओं व 30-35 अन्य अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।