UP Panchyat Chunav: एसपी प्रतापगढ़ आकाश तोमर ने तैयार किया सुरक्षा तैयारियों का फुलप्रूफ खाका, आप भी देखें

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रतापगढ़ जिले  में जल्द ही पंचायत चुनाव (Panchyat Chunav) दस्तक देने वाले है। सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाना हमेशा से ही स्थानीय प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती रहा है। इसी बात को देखते हुए जिले के पुलिस महकमे ने पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सुरक्षा तैयारियों का फुलप्रूफ खाका तैयार किया। इसके तहत जिले के उन इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियों (Police patrolling parties) ने सख्ती बढ़ा दी है। जो कि दूसरे जिले की सीमाओं से लगते है। एसपी और जिला पुलिस महकमे की सजगता की बदौलत हाल ही में कई जगह भारी तादाद में मिलावटी शराब और गैर कानूनी असलहों की बरामदगी की गयी है। जिला पुलिस ने खुफ़िया तंत्र का सूचना पर मतदाताओं को रिझाने के लिये बंटने वाली साड़ियों, मिठाईयों और गैरकानूनों शराब की भी धरपकड़ की है। SWAT और SOG टीम की तैनाती कर दी गयी है।

इसी क्रम में स्थानीय बाहुबली नेताओं, हिस्ट्रीशीटरों और शार्पशूटरों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है। जिला पुलिस ने ऐसे लोगों की मॉनिटरिंग करने के साथ साथ उनकी हरकतों की ट्रैकिंग और ट्रैसिंग भी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों को कुछ समय के लिये हवालात में भी बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही कई बड़े अपराधियों को जिलाबदर करने की कवायद भी तेज कर दी गयी है। जिले के सभी एन्ट्री-एग्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों (Suspicious vehicles and persons) से लगातार पूछताछ की जा रही है। होटल, लॉज, ढाबों और धर्मशालाओं में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे जिले के पुलिस महकमों से कॉर्डिनेशन बनाने के लिये खास टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

पंचायती चुनावों के मद्देनज़र एसपी आकाश तोमर द्वारा तैयार किया गया चुनावी तैयारियों का खाका

01. 04 अपर पुलिस अधीक्षक

02. 10 क्षेत्राधिकारी

03. 28 मजिस्ट्रेट

04. 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट

05. 01 कम्पनी सीआरपीएफ

06. 04 कम्पनी 01 प्लाटून पीएसी

07. 568 उप निरीक्षक

08. 751 मुख्य आरक्षी

09. 4105 आरक्षी

10. 5378 होमगार्ड

11. 450 पीआरडी

12. 302 रिक्रूट आरक्षी

13. 54 पीआरवी

14. 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट

15. 17 जोनल मजिस्ट्रेट

16. सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें।

17. खुफिया सूचनाओं के लिए स्थानीय थाने से 1399 मतदान केंद्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो खुफिया सूचनाओं को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत करायेगें।

18. पोलिंग पार्टी 18.04.2021 को समय प्रातः 08:00 बजे सभी 17 ब्लॉको से रवाना होगी।

19. मतदान दिनांक 19.04.2021 को प्रातः 07:00 बजे से 18:00 बजे तक।

20. शासन द्वारा, दिनांक 17.04.2021 दिन शनिवार की रात्रि 08.00 बजे से दिनांक 19.04.2021 दिन सोमवार को प्रातः 07.00 बजे तक (35 घण्टे) का कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

21. कुल पोलिंग स्टेशनो की संख्या- 1399

22. कुल पोलिंग बूथों की संख्या- 3768

23. 20 कल्सटर मोबाइल 24. 20 पुलिस स्टेशन द्वितीय मोबाइल

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More