न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): जेईई मेन 2021 अप्रैल सत्र: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए जेईई (मेन) 2021 (JEE Main 2021) अप्रैल सेशन के एक्ज़ाम को पोस्टपॉन कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) आगामी 27, 28 और 30 अप्रैल को निर्धारित की गई थी।
इस मामले पर एनटीए ने कहा जल्द ही नयी संशोधित तारीखों (New revised dates) का ऐलान कर दिया जायेगा। संशोधित तारीखों के साथ परीक्षा की नयी डेटशीट का ऐलान एक्ज़ाम से कम से कम 15 दिन पहले किया जायेगा ताकि छात्रों और अभिभावकों को पर्याप्त समय मिल जाये। किसी को असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस संबंध में सभी विस्तृत अधिसूचनायें और जानकारियां एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही भविष्य में इस परीक्षा से जुड़ा किसी भी तरह का अपडेट भी अधिकारिक वेबसाइट (Official website) पर ही किया जायेगा। इस साल फरवरी और मार्च महीने में पहले ही दो JEE Main 2021 सत्र की परीक्षायें पूरी करवायी जा चुकी हैं।