टेक डेस्क (रंगनाथ दीक्षित): शॉर्ट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने आईओएस यूजर्स के लिए दो बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है। नये अपडेटेड वर्जन में यूजर प्रिव्यू मोड में बड़ी इमेज और वीडियो देखने की सुविधा हासिल कर पायेगें। व्हाट्सएप ने अपने नये अपडेट में डिसअपियरिंग मैसेज फीचर में काफी सुधार किया है। ये सभी नये अपडेट एप के लेटेस्ट 2.21.71 आईओएस वर्जन में देखने को मिलेंगे। मौजूदा वक्त में ये सभी अपडेट एप्पल एप स्टोर पर यूजर्स के लिए मुहैया करवा दिये गये हैं। जल्दी ये अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) के लिये भी खोल दिये जायेगें। जिसके लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
ये होगें बदलाव
व्हाट्सएप पर अभी तक फोटो और वीडियो शेयर करने के दौरान प्रिव्यू स्कवेयर में वीडियो और फोटो काफी छोटा नज़र आता था। लेकिन नये अपडेट लागू होने के बाद प्रिव्यू स्कवेयर (Preview square) पहले के मुकाबले काफी बड़ा नजर आयेगा। जिसकी मदद से फोटो और वीडियो काफी हद तक साफ दिखेंगे। इस फीचर को एंड्रॉयड वर्जन के लिए अपडेट किया गया है। हालांकि इसे रोलआउट कब किया जायेगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
ग्रुप एडमिन का रोल होगा लिमिटेड
जल्द ही WhatsApp पर मैसेज ग्रुप में ग्रुप एडमिन के पास ग्रुप मॉडरेट करने से जुड़े सारे अधिकार होते थे। आने वाले दिनों में नये अपडेट के साथ डिसअपियरिंग मैसेज कंट्रोल फीचर करने का हक़ ग्रुप के सभी मेंबर्स को भी मिलेगा, लेकिन पहले की तरह ग्रुप एडमिन के पास ग्रुप में मेम्बर्स को ज्वॉइन कराने और ग्रुप से बाहर करने का अधिकार रहेगा। साथ ही ग्रुप एडमिन डिफॉल्ट सेटिंग (Default setting) बदलकर ओनली एडमिन फीचर भी सिलेक्ट कर सकता है।
जानिये डिसअपियरिंग मैसेज फीचर के बारे में
डिसअपियरिंग मैसेज फीचर को व्हाट्सऐप ग्रुप्स के लिये खासतौर से पिछले साल के दौरान नंवबर महीने के दौरान लॉन्च किया गया था। जैसे ही इस फीचर को एक्टिव किया जाता है तो मैसेज हफ़्ते भर के अंदर ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है। डिसअपियरिंग मैसेज फीचर (Disappearing message feature) को पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों में लागू किया जा सकता है। खास बात ये है कि डिसअपियरिंग मैसेज को फॉरवर्ड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है, पर इसका स्क्रीनशॉट लेने के साथ इसे कॉपी भी किया जा सकता है। इस फीचर को मैन्युअल तरीके से ऑन/ऑफ किया जा सकता है।