न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): देश के आर्थिक राजधानी में कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेसिंग सहित तमाम एहतियाती उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये मुंबई पुलिस (Mumbai Police) दिन रात मोर्चें पर डटी हुई है। फिलहाल मुंबई कई इलाके है, जो कि बेहद घने (Extremely dense) है। जहां संक्रमण फैलने की ज़्यादा आंशका है। ऐसे में लोगों को घरों के भीतर रोकने के लिये पुलिस को खास इंतज़ाम करने पड़े रहे है। इसी बीच अश्विन विनोद नाम के ट्विटर यूजर (Twitter user) ने मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा कि- मुंबई पुलिस मुझे अपनी प्रेमिका से मिलने और बाहर जाने के लिये किस स्टीकर का इस्तेमाल करना चाहिए? मैं उसे बेहद याद कर रहा हूँ।
मुंबई पुलिस ने अपने अनोखे अंदाज़ में यूजर को सॉलिड ज़वाब देते हुए लिखा कि- हम आपकी बात अच्छे से समझते है ये आपके लिये जरूरी है, लेकिन बदकिस्मती से ये जरूरी सेवाओं और इमरजेंसी कैटेगिरी में नहीं आता है। दूरियां दिलों के बीच मजबूती पैदा करती है। फिलहाल आप सेहतमंद रहे। हम चाहते है कि आपका उनके साथ ताउम्र साथ बना रहे है। ये सिर्फ एक मुक़ाम है।