न्यूज़ डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): जिले में आगामी 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव संपन्न करवाये जायेगें। जिसके लिये जिला एसपी आलोक प्रियदर्शी (District SP Alok Priyadarshi) ने पुख़्ता तैयारियां का खाका तैयार कर लिया है। चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से करवाना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती होगी। इसके मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने जिले में 189 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान करते हुए वहां पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही एलआईयू के सहयोग से माइक्रो आब्जर्वर्स की भी नियुक्ति की जायेगी।
सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर शाम तक मतपेटियों को इकट्ठा करने तक पुलिस लगातार वीडियोग्राफी करेगी। मतदान केन्द्रों पर किसी तरह की अप्रिय या इमरर्जेंसी के हालातों से निपटने के लिये 77 क्लस्टर लगातार गश्त लगाते रहेगें। करीब 35 पीआरवी की व्हीकल्स रूटिंग संवेदनशील मतदान केन्द्रों के हिसाब से निर्धारित किये गये है। एसपी प्रियदर्शी लगातार इस बात को सुनिश्चित कर रहे है कि क्विक रिपॉन्स का समय (Quick reponse time) कम से कम हो।
जिला पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों और बलवा फैलाने वाले लोगों की पहचान कर रही है, जिससे उन पर करीबी निगरानी बनायी रखी जा सके। हिंसा फैलाने वाले लोगों को तुरन्त गिरफ्तार कर न्याय संगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने के भी फरमान जारी कर दिये गये है। जिले में लगातार मिलावटी शराब, अवैध असलहों, बाहुबली लोगों और मतदाताओं को लुभाने वाले पोलिंग एजेन्ट्स पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है।
जिला पुलिस द्वारा अब तक करीब 33 हज़ार लोगों को गड़बड़ी फैलाने के लिये सीआरपीसी की धाराओं के तहत न्यायिक परिवाद में नामजद किया जा चुका है। इसी क्रम में अब तक ढ़ाई हज़ार लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है। साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडेक्ट (Model code of conduct) का उल्लंघन करने के आरोप में 10 लोगों पर मुकदमें दर्ज किये गये है। शांति और कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के तहत 11 लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई की गाज़ गिरी है।