न्यूज़ डेस्क (निकुंजा वत्स): ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आज कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिये Zydus Cadila की दवाई विराफिन (Pegylated Interferon alpha-2b) के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ये एक खुराक वाली दवाई है, जिसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मध्य दर्जें के लक्षण वाले मरीज़ों पर किया जा सकेगा। जाइडस कैडिला ने दावा किया कि इस दवा के इस्तेमाल से इंफेक्शन से जूझ रहे लोगों को भारी राहत मिलेगी। जल्द ठीह होने के साथ ये वायरस संक्रमण को बिगड़ने से रोकेगी। जिससे काफी हद मेडिकल कॉम्पलिकेशन (Medical Complication) से बचा जा सकेगा।
दवा हासिल करने के लिये अस्पताल, मेडिकल इंस्टीट्यूशन (Medical institution) और मेडिकल स्पेशिलिस्ट का प्रिस्क्रिप्शन जरूरी होगा। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन फेज के क्लिनिकल ट्रायल के दौरान पाया गया कि इसके इस्तेमाल से कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों की सेहत में काफी सुधार आया है। ट्रायल्स के दौरान ज्यादातर मरीजों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सात दिनों के भीतर ही निगेटिव पायी गयी। ये दवा तेजी से वायरस को खत्म करने में काफी मददगार है।
कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक अगर वक़्त रहते ये दवा कोरोना मरीजों को दी जाये तो वायरस का असर शरीर पर बेहद कम रहेगा। वायरल लोड को कम करने ये पूरी तरह प्रभावी है। गौरतलब है कि देशभर से रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। बीते 24 घंटों के दौरान 3.32 लाख नये कोरोना के मामले दर्ज किये गये। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 24 लाख के आंकड़े के पार पहुँच चुकी है।