एजेंसियां/न्यूज डेस्क (तृषा वशिष्ठ):जापानी कंपनी Kiyou Jochugiku Co. Ltd ने आज भारत में “Air Doctor” लॉन्च किया। एयर डॉक्टर पोर्टेबल प्रोडक्ट है, 1 मीटर के दायरे में फैले जो वायरस (Virus) , बैक्टीरिया और फंगस का खात्मा करता है। इसकी मदद से इस्तेमाल करने वाले लोग हवा से होने वाले किसी संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रहते है। इस एयर प्रोडक्ट को बनाने में सोडियम क्लोराइट, प्राकृतिक अकार्बनिक पदार्थ (प्राकृतिक जिओलाइट) का इस्तेमाल किया गया है। जो कि कोरोना वायरस की रोकथाम करने में मदद करता है।
एयर डॉक्टर को छाती, जेब या बैग पर लटकाया जा सकता है। ये जापानी उत्पाद खास तकनीक से लैस है, जो कि रोगाणुरोधी एजेंट क्लोरीन डाइऑक्साइड (ClO2) छोड़ता रहता है। जिससे कि इन्फ्लूएंजा, कोल्ड फ्लू, एलर्जी, HNN1, निमोनिया, टीबी और सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियां दुबारा इंसानी शरीर में पनप नहीं पाती है। साथ ही हवा में फैली उन चीज़ों से रक्षा कवच उपलब्ध करवाता है, जिससे शरीर में किसी तरह का जानलेवा इंफेक्शन (Fatal infection ) ना फैले।
ये प्रोडक्ट अस्थमा और इम्यूनोकम्प्रोमाइज़्ड रोगियों के साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कीमोथेरेपी के तहत कैंसर के रोगी भी बेझिझक इस्तेमाल कर सकते है। इसकी इस्तेमाल बच्चों, पीडियाट्रिक्स पेशेन्ट्स (Pediatrics Patients) और गर्भवती महिलाओं पर पूरी तरह सुरक्षित है। WHO और USFDA जैसी बड़ी स्वास्थ्य नियामक संस्थाओं ने इसके दुनियाभर में इस्तेमाल के लिये हरी झंड़ी दी है। जापान के व्यवसाय सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन और स्वास्थ्य कल्याण एवं श्रम मंत्रालय ने इसके इस्तेमाल की सिफारिश की है।
कंपनी से जुड़े एक भारतीय अधिकारी मीडिया को बताया कि, मौजूदा महामारी के हालातों में ये उत्पाद 1 मीटर के दायरे में वायरस को स्कैन कर खत्म करने में पूरी तरह सक्षम है। ये पोर्टेबल प्रोडक्ट एक बैज की तरह है। जिसे आसानी से पहना जा सकता है। इसका इस्तेमाल शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा, हॉस्पिटेलिटी सैक्टर, निजी और सरकारी कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, फ्लाइट्स, बैंकों, शोरूम, रेस्तरां, सार्वजनिक परिवहन और एविएशन सैक्टर सहित कई जगहों पर किया जा सकता है। साथ ये एयर कंडीशन और नॉन एयर कंडीशन दोनों ही हालातों में पूरी तरह कारगर है। ये उन लोगों के लिये खासतौर से फायदेमंद है। जो वायरस इंफेक्शन से लड़ने के लिये कोरोना वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर (Corona Warriors and Front Line Workers) बने हुए है। ये ऐसे लोगों के बीच संक्रमण को जोखिम बेहद कम कर देगा। पानी के अंदर और तेज हवा वाले इलाकों में ये प्रोडक्ट अपना असर नहीं दिखाता।