Top 10 State: इन राज्यों से दर्ज किये गये देशभर के कुल 74.5 कोरोना के मामले, देखे पूरी लिस्ट

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): आज (25 अप्रैल 2021) केंद्र सरकार ने ट्विटर पर टॉप 10 राज्यों (Top 10 states) और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची जारी की। इन जगहों से देशभर के कुल 74.5% कोरोना के मामले दर्ज किये गये। सरकार द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन के भीतर 66,191 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये। इसी तरह एक दिन के भीतर यूपी से 35,311 नये इंफेक्शन एक्टिव केस दर्ज किये गये। तीसरे पायदान पर कर्नाटक है, जहां एक दिन के भीतर कोरोना के 34,804 नये मामले दर्ज किये गये। केरल में 28,469, दिल्ली में 22,933 और पश्चिम बंगाल में 15,889 नये मामले करीब करीब रोजाना दर्ज किये जा रहे है। आखिरी चार पायदानों पर राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, और मध्य प्रदेश काबिज हैं। जहां से रोजाना 13,000-15,000 करीब नये कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये जा रहे है।

02222

भारत घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश में लगातार पांचवें दिन 3 लाख से ज़्यादा कोरोना वायरस के नये मामले दर्ज किये गये। भारत ने पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 3,54,531 नये कोरोनावायरस के मामलें और 2,806 मौतों को दर्ज किया गया। पिछले साल महामारी फैलाने के बाद से अब तक एक दिन में आये संक्रमण के मामलों में ये अब तक सबसे ज़्यादा उछाल है। केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार और कर्नाटक जैसे 10 राज्यों से कुल 2,19,272 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट से उबर चुके है। देश में रिकवरी रेट (Recovery rate) फिलहाल 79 फीसदी पर कायम है।

इस बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका भारत को पूरी मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने ट्विट में कहा ये अभूतपूर्व संकट की घड़ी है। भारत ने बेहद नाज़ुक हालातों में अमेरिका की मदद की। अब भारत की मदद करने की हमारी बारी है। हम इसके लिये दृढ़ संकल्प (Determination) हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More