जब वार्ड 25-S के बीजेपी पार्षद हुए अंडरग्राउंड तो AAP नेत्री Poonam Verma ने संभाला मोर्चा, चलाया sanitization अभियान

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): मौजूदा कोरोना हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पश्चिमी दक्षिणी दिल्ली की उत्तम नगर विधान सभा सीट के लक्ष्मी विहार इलाके में जोर-शोर से सैनिटाइजेशन अभियान को अंज़ाम दिया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेत्री पूनम वर्मा (Poonam Verma) ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों से सोशल डिस्टेसिंग, कोरोना प्रोटोकॉल और सभी जरूरी दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की। जागरूकता फैलाने के साथ ही उन्होनें ज़मीनी हालातों का भी जायज़ा लिया। इलाके के लोगों को उन्होनें दिल्ली सरकार द्वारा जारी हर तरह की मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

इस मुहिम में शामिल महिला कल्याण समिति NGO  की अध्यक्ष पूजा वशिष्ठ (Pooja Vashisth) ने स्थानीय महिलाओं से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी साथ ही उन्होनें आश्वासन दिया कि, वो महिलाओं की मदद के लिये हमेशा तैयार है। सैनिटाइजेशन, जागरूकता अभियान और मदद के आश्वासन से स्थानीय लोग गदगद दिखे।

लक्ष्मी विहार के स्थानीय निवासियों ने भी पूनम वर्मा द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की जमकर तारीफ़ की। लोगो का कहना है की महामारी के हालातों को देखते हुए इस प्रकार का कार्य बेहद सराहनीय है। इस बीच इलाके के एक निवासी ने बताया कि, महामारी के हालातों के बीच स्थानीय पार्षद का भूमिका पूरी तरह नदारद है, जबकि उसे इस समय मौके पर मुस्तैदी के साथ लोगों की मदद के लिये सामने आना चाहिये। रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन (RWA) के प्रेसिडेंट युद्धवीर सिंह ने भी पूनम वर्मा के सहयोग से करवाए जा रहे इस कार्य की जानकारी दी।

इस तरह की मुहिम और ज़मीनी कार्रवाइयां लोगों के बीच भरोसे का माहौल कायम करती है। भले ही ये छोटी से मुहिम है, लेकिन ये महामारी के हालातों के बीच लोगों को भारी राहत मुहैया करवाती है। इस मौके पर पूनम वर्मा और युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) ने भविष्य में भी ऐसी ही ज़मीनी मुहिम चलाने की बात कही।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More