न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता भगवान हनुमान (Hanuman Jayanti 2021) की आज जयंती है। उनके स्मरण मात्र से ही रोग, शोक, आधि, व्याधि, पैशाचिक पीड़ा (Vampiric pain) सबका नाश हो जाता है। बल, बुद्धि और भक्ति के अवतार है अंजनी सुत केसरीनंदन। हनुमान पवनदेव के मानस पुत्र है। भगवान सूर्यदेव और स्वयं पाशुपतिनाश उनके गुरू। चंचल और चपलता के कारण राक्षसी सुरसा ने स्वयं इन्हें आशीष दिया। लंकिनी को मोक्ष दिया और राक्षसों की कुल देवी माँ निकुंभिला भी इनके स्वभाव पर अभिभूत हो गयी थी। स्वयं मां जानकी ने इन्हें अष्ट सिद्धि और नव निधियों का दाता बनाया है। ज्ञान, भक्ति, अगाध स्नेह, चपलता, चंचलता, वीरता और प्रेम से परिपूर्ण रूद्रावतार भगवान हनुमान (Rudravatar Lord Hanuman)। इन्हीं गुणों पर रीझ कर कहा गया कि रघुपति कीनी बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरता हे सम भाई।
इस परम पावन पुनीत अवसर पर देश भर की कई दिग्गज़ हस्तियों ने अपना शुभकामना संदेश जारी किये।
पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा कि, हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी ने ट्विटर पर शुभकामना संदेश में लिखा कि, हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अंजनी पुत्र वीर हनुमान जी का जीवन हमें बड़े से बड़े संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी से सभी के जीवन में असीम मनोबल के संचार और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
राहुल गांधी ने लिखा कि, सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ!
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुभकामना संदेश में लिखा कि, बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो। को नहिं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो।।संकट मोचन श्री हनुमान जी से यही प्रार्थना कि सभी को इतनी शक्ति दें कि इस कोरोना महामारी से विजय पाएँ,और सभी आनंदित व तंदुरुस्त रहें। श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। जयश्री राम
नेता विपक्ष राजस्थान गुलाबचंद कटारिया ने लिखा कि प्रभु संकट मोचन जी की कृपा आप तथा परिवार पर बनी रहे,स्वस्थ और दीर्घायु हों एवम् सुख समृद्धि हो यही प्रार्थना है ।श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ट्विटर कर लिखा कि, लाल देह लाली लसे,अरु धरि लाल लंगूर। वज्र देह दानव दलन,जय जय जय कपि सूर। समस्त देशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। संकटमोचन हनुमान जी से विनती है कि वे सदैव अपनी कृपा हमारे ऊपर बनाए रखें व जल्द ही कोरोना रूपी संकट से हमें मुक्ति दिलाएं।