न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): कोराना महामारी (Corona epidemic) के खात्मे के लिये दुनिया भर के वैज्ञानिक, रिसर्चर और फॉर्मास्यूटिकल कंपनियों दिन रात काम कर रही है। इस बीच राहत भरी एक खबर सामने आ रही है। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइज़र ने ऐलान किया कि, अगले साल तक वो कोरोना वायरस के खात्मे के लिये दवा तैयार कर लेगें। जिसकी एक ही खुराक वायरस संक्रमण को मात देने के लिये काफी होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐल्बर्ट बॉर्ला (Chief Executive Officer Albert Borla) ने खुद इस बात की पुष्टि की। ऐल्बर्ट बॉर्ला के मुताबिक फिलहाल फाइज़र कंपनी इस मुहिम को मंजिल तक पहुँचाने के लिये दो दवायें बनाने पर काम कर रही है। पहली दवा पानी के साथ निगली जा सकेगी। दूसरी इंजेक्शन के जरिये नसों से शरीर में पहुँचायी जायेगी।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार चैनल सीएनबीसी में एक इंटरव्यूह के दौरान ऐल्बर्ट बॉर्ला ने कहा कि, कंपनी फिलहाल दो किस्म की एंटीवायरल दवा बनाने में लगी हुई है। जिसमें पहली ओरल होगी और दूसरी इंट्रावेनस इंजेक्टिड (Intravenous injected)। टीके के मुकाबले दवा कई मोर्चों पर बेहतर होती है। इसका पहला बड़ा फायदा ये है कि इसे लेने के लिये मरीज को अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। दूसरे आम लोग इसे आसानी से घर पर ही ले सकेगें। ये लोगों को काफी सहूलियत पहुँचा सकती है।
ऐल्बर्ट बॉर्ला आगे ने कहा कि, सब कुछ तयशुदा रफ्तार और नियम कायदों से चलता रहा तो ड्रग कंट्रोलर और दूसरी संबंधित एजेंसियां की मंजूरी के बाद इसे साल भर के भीतर आम लोगों तक पहुँचा दिया जायेगा। विकसित की जा रही एंटीवायरल दवा म्यूटेंट हुये सभी किस्म के कोरोना वायरस वेरिएंट्स पर पूरी तरह कारगर रहेगा। गौरतलब है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के इलाज़ के लिये बतौर एंटीवायरल मेडिसिन रेमडेसिविर को ही मंजूरी हासिल है।