UP Crime:एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशों पर हुई फ़ौरन कार्रवाई, धरे गये नशे धुत्त डॉक्टरों से मारपिटाई करने वाले दो युवक

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट से गुजर रहा है। इसकी रोकथाम और बचाव के लिए पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर लगातार अग्रिम मोर्चे पर काम करते हुये कोरोना वॉरियर्स बने हुये हैं। बीमारी और हताशा के माहौल के बीच केन्द्र सरकार की ओर निर्देश है कि कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) से बदसलूकी करने वाले तीमारदारों और लोगों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई हो। इसी क्रम में यूपी (UP) के प्रतापगढ़ जिले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। बीते बुधवार (28 अप्रैल 2021) को देर रात अस्पताल में बवाल काटते दिखे। इन दोनों ने शराब के नशे में धुत्त होकर डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद एसपी आकाश तोमर ने तुरन्त फौरी निर्देश जारी करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी।

पकड़े गये अभियुक्तों का नाम दिव्यांशु और कुश सोमवंशी बताया जा रहा है। जिला पुलिस के मुताबिक दोनों ही आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है। इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड जिला पुलिस के पास पहले से ही मौजूद है। शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 360/21 धारा 323, 504, 353, 188, 269 भादंवि, धारा 7 सीएलए एक्ट, धारा 3/4 महामारी अधि0 और धारा 3ए उ0प्र0 चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवासंस्था (हिंसा और संपत्ति की क्षति का निवारण) अधि0-2013 के तहत कानूनी मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि दोनों की वांछित अपराधी है। अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट, इंडियन पीनल कोड और सूचना एवं प्रौद्योगिक अधिनियम (information and technology act) की कई धाराओं के तहत न्यायिक मामला दर्ज किया गया है। इनकी गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More