Assembly Election Result 2021: जानिये चुनाव के सबसे तेज और सटीक नतीज़े

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पांच राज्यों के चुनाव के नतीज़े (Assembly Election Result 2021) सामने आने लगे है। इन नतीज़ों के साथ भाजपा की बड़ी साख दांव पर लगी हुई है। ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिये भाजपायी शीर्ष नेतृत्व ने सभी 294 विधानसभा सीटों पर ताकत झोंक दी है। जेपी नड्डा, पीएम मोदी और अमित शाह के लिये ये जीत से ज़्यादा राजनैतिक प्रतिष्ठा (Political prestige) का सवाल बना हुआ है। इसके अलावा देशभर की नज़रें तमिलनाडु की 234, केरल की 140, पुदुच्चेरी की 30 और असम की 126 विधानसभा सीटों पर लगी हुई है। मतगणना के बीच लोगों का ज़्यादा ध्यान सरकार बनाने के जादुई आंकड़े की ओर टिका हुआ है।

हाल ही में जारी एग्जिट पोल के नतीज़ों (रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल को छोड़कर) ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी की सियासी भविष्यवाणी की। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा कराये गये पोल में भी दीदी की वापसी के साफ संकेत मिलते दिखे थे। कई राजनीतिक जानकार (Political expert) इन चुनावी नतीज़ों को और अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों के नतीज़ों को साल 2024 की आगामी तस्वीर मान रहे है। माना जा रहा है कि अगर ममता दीदी बंगाल ने वापसी कर पायी तो दम तोड़ती विपक्षी पार्टियों को संजीवनी बूटी मिल जायेगी। जिसके दम पर वो पीएम के विजय रथ को साल 2024 में रोकने की हिम्मत जुटा पायेगी।

Latest & Live Update of Assembly Election Result 2021

  • 08:35PM- TMC की बंगाल में शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीदी को टैग करते हुए लिखा कि, “पश्चिम बंगाल में तृणमूल की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। केंद्र सरकार, बंगाल के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा।”
  • 07:00 PM- इस अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विटकर लिखा गया कि, नंदीग्राम की मतगणना प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। कृपया अटकलें न लगायें।

  • 06:49 PM-कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की खबर सच नहीं है। कल जब मैं तिरुवनंतपुरम पहुंचूंगा तो इस्तीफा सौंपूंगा। बाकी का फैसला पार्टी और एलडीएफ मोर्चा करेगें-  केरल के सीएम पिनारयी विजयन
  • 06:42 PM- ग्रेटर चेन्नई के टी-नगर जिले के तेनइम्पेट पुलिस स्टेशन में एक राजनीतिक पार्टी के कैडर के खिलाफ एफआईआर दायर की गयी है। जिन्होंने अपने पार्टी मुख्यालय के पास पटाखे फोड़े थे। तेनइम्पेट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को ड्यूटी से निष्काषित करने के लिये फिलहाल निलंबित कर दिया गया है – चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता

  • 06:19 PM- शाम होते-होते नाटकीय अंदाज में चुनावी समीकरण बदलते दिखे। जिसकी खबर ने सियासी हलके में भूचाल ला दिया। इसके तहत इस विधानसभा सीट से शुभेंदु अधिकारी ने 62677 वोट हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की। ममता बनर्जी को कुल 52815 ही वोट मिल पाये। ऐसे में 9862 शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया। करीब शाम साढ़े चार बजे तक उनके 1200 वोटों से जीतने की खब़र छायी हुई थी। हालांकि इस दौरान उन्होनें अपनी हार कबूल की और जनमत को स्वीकारा। कहा कि मुझे नंदीग्राम हारने की कोई चिंता नहीं है, लेकिन फिर हमने भाजपा को धूल चटायी।

  • 06:18 PM- नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो, मैं नंदीग्राम के लिए संघर्ष करती आयी हूं, क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है। नंदीग्राम वालों ने जो फैसला दिया है, मैं उसे कबूल करती हूं। इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गयी। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वो किसी भी तरह की विजय रैली न निकालें – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

  • 06:10 PM- इस शानदार जीत के लिये हम लोगों के आभारी हैं। मुझे तुरंत कोरोना के लिये काम करना शुरू करना होगा। मौजूदा कोरोना संक्रमण के बढ़ते हालातों के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बेहद सादगी रखी जायेगी। बीजेपी चुनाव हार गई है। उन्होंने गंदी राजनीति की। हमने चुनाव आयोग के आतंक का सामना किया – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
  • 06:10 PM- भाजपा के शीर्ष नेताओं ने ऐलान किया था को वे सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। उस समय हमें बताया गया था कि इन चुनावों में भाजपा की रही सही सीटें भी चली जायेगी। प्रदेश में उनका खाता पूरी तरह बंद हो जायेगा। पीएम, गृह मंत्री और कई मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा नेता यहां प्रचार करने आये थे- केरल के सीएम पिनारयी विजयन
  • 06:00 PM- जैसे पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम घोषित किये गये, टीएमसी के गुंडे भाजपा के कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। आरामबाग में भाजपा कार्यालय में टीएमसी के गुंडों ने आग लगा दी। बेलघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं पर TMC कार्यकर्ताओं ने हमला किया, इसी तरह की घटनायें शिवपुर, दुर्गापुर, उत्तर बर्धमान में हुईं-  भाजपा के प्रवक्ता सम्बित पात्रा

  • 05:57 PM- केरल की जनता ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला सुनाया है। लेकिन ये बहुत ज़श्न मनाने का वक़्त नहीं है क्योंकि कोरोना संक्रमण का प्रसार जारी है। ऐसे में समय महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का है। मैं विनम्रतापूर्वक ये महान जीत केरल के लोगों को समर्पित करता हूं।- केरल के सीएम पिनारयी विजयन
  • 05:41 PM- लोगों के जनादेश से साबित होता है कि, केरल की आम जनता LDF सरकार की जन-समर्थक नीतियों से खुश हैं। ये लोगों की जीत है। आधा दर्जन मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने यहां चुनाव प्रचार किया, लेकिन वो एक सीट भी हार गये। यहां के लोगों ने सांप्रदायिक ताकतों को हराया है- कोडियरी बालाकृष्णन, सीपीआई-एम
  • 05:20 PM- असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 5 वीं बार जलुकबरी निर्वाचन क्षेत्र से 1,01,911 मतों के अंतर के साथ भारी जीत दर्ज की।
  • 05:18 PM- केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मातनूर निर्वाचन से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि, केरल में एलडीएफ को विधानसभा चुनावों में शानदार जीत मिली। इसके लिये हम केरल की जनता का शुक्रिया करते हैं।
  • 05:12 PM- मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं सभी से विनती करती हूं कि विजय जुलूस न निकालें। मैं सभी से अपने घरों में वापस जाने की गुज़ाऱिश करती हूं। मैं शाम 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करूंगी- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
  • 05:08 PM- मतगणना अभी जारी है लेकिन ये साफ है कि भाजपा एक बार फिर से राज्य में सरकार बना रही है। जन सहयोग के कारण ये मुमकिन हो सका है- असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल
  • 05:07 PM- LDF सरकार अपने भ्रष्टचार के लिये जानी जाती है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री को इतना बड़ा जनादेश क्यों दिया गया। इस पर ध्यान देने की बेहद जरूरत है- केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन
  • 04:39 PM- पुडुचेरी में मन्नादीपेट निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के ए. नामसवैय्यम जीते। उन्होनें कहा, बतौर प्रतिनिधि मुझे चुनने के लिये मतदाताओं का बहुत बहुत आभार एनडीए पुडुचेरी के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनायें लगातार चलाता रहेगा। एनडीए राज्य की जनता के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगा।
  • 04:29 PM-  BIG Breaking पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया।
  • 04:28 PM- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत पर बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं- रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह
  • 04:26 PM- ममता बनर्जी ने साफ संदेश दे दिया है कि, मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है- शिवसेना सांसद संजय राउत
  • 04:11 PM- नरेंद्र मोदी की जन हितैषी नीतियों ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में एक बार फिर असम में विधानसभा चुनाव जीतने में मदद की। पीएम मोदी, सीएम सोनोवाल, अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम में बीजेपी की शानदार जीत के लिये बधाई– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • 04:09 PM- 16 वें राउंड की मतगणना के बाद नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी 6 वोटों से आगे।
  • 04:07 PM- भाजपा की बची उम्मीदों को लग सकता है करारा झटका, नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी हुये पीछे अब ममता बैनर्जी ने लगातार बनायी रूझानों में बढ़त।

  • 03:38 PM- चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक तमिलनाडु में डीएमके 119 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि, जीत का ज़श्न मनाने से बचें।
  • 03:35 PM- गिनती धीमी नहीं हुई है, भारी लोड के कारण सर्वर धीमा हो गया है। निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना जारी है- निर्वाचन आयोग
  • 02:58 PM- पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रहे डीएमके कार्यकर्ता और समर्थक चुनाव आयोग के आदेश के बाद वापस लौट गये। हाल ही में इलेक्शन कमीशन ने मतगणना वाले चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में विजयोत्सव और चुनावी ज़श्न मनाने पर सख़्त पाबंदियां लगायी है।
  • 02:38 PM- हम असल में जश्न नहीं मनाना चाहते लेकिन यहां पर भाजपा ने टीएमसी के खिलाफ सियासी चुनावी अभियान चलाया था। हमारे कार्यकर्ता दबाव में थे। इस जनादेश ने उन्हें ऊर्जा दी है। फिर भी हम उन्हें COVID स्थिति के कारण जश्न मनाने के लिये मना कर रहे हैं- सयान देब चटर्जी, राज्य सचिव, पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस
  • 02:35 PM- प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है- समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव
  • 12:58 PM- कैडर से जुड़े लोग घरों में रहकर ज़श्न मनाये। पार्टी आलाकमान चुनाव आयोग निर्देशों को काफी गंभीरता से लेता है। किसी भी किस्म का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बतौर जवाबदेह सियासी पार्टी हम आयोग के नियम कायदों को काफी संजीदगी से ले रहे है- चेन्नई में टीकेएस इलांगोवन, डीएमके

https://twitter.com/derekobrienmp/status/1388741999109410821?s=20

  • 12:48 PM- टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अमित शाह का वीडियो ट्वीट पर साझा कर करार तंज कसा। जिसमें अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में 200 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे है।

  • 12:38 PM- मैं हमेशा मीडिया को बतता रहा कि ममता बनर्जी तीसरी बार सीएम बनेंगी। बीजेपी ने दरार डालने की पूरी कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। वामपंथी अब पश्चिम बंगाल की सक्रिय राजनीति से पूरी तरह गायब हो चुके है, क्योंकि उन्होनें सांप्रदायिक ताकत से लड़ने के लिये गलत नीति अपनाते हुए उन्हीं सांप्रदायिक फॉम्यूले का इस्तेमाल किया- फिरहाद हकीम, टीएमसी
  • 12:28 PM-भारत निर्वाचन आयोग सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को “विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने” के लिये लिखित निर्देश जारी किये। साथ ही आयोग की ओर से एसएचओ और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किये जाने के सख़्त निर्देश देते हुये। दोषी लोगों के खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की फरमान जारी किये।

  • 12:18 PM- यह अहम जीत है क्योंकि पिछले 40 वर्षों में कोई भी सरकार लगातार 2 बार के कार्यकाल के लिए दुबारा नहीं चुनी गयी। इससे पता चलता है कि केरल के लोगों ने पिनारयी विजयन सरकार के प्रदर्शन की सराहना की है, जिस तरह से उन्होनें बाढ़ से निबटा है- प्रकाश करात
  • 12:15 PM- चुनाव आयोग ने प्रत्याशित जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुये लोगों की भीड़ पर गंभीर संज्ञान लेते हुए। सभी 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को ऐसे प्रत्येक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने, संबंधित एसएचओ को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिये है। साथ ही इस तरह की हर घटना पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
  • 12:12 PM- बीजेपी असम में सरकार बनायेगी- सर्बानंद सोनोवाल
  • 12:10 PM- संबंधित राज्य के मुख्य सचिवों को चुनावी जश़्न, विजय जलूस और सभाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिये गये है- चुनाव आयोग

  • 12:07 PM- तृणमूल कांग्रेस 202 सीटों पर आगे, भाजपा 77 पर आगे।
  • 12:06 PM- संसदीय क्षेत्रों उपचुनाव आधिकारिक रुझान, युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में आगे, बेलगाम (कर्नाटक) में भाजपा को बढ़त, मलप्पुरम (केरल) में भारतीय संघ मुस्लिम लीग आगे औरकन्याकुमारी (तमिलनाडु) में कांग्रेस को बढ़त
  • 12:05 PM- विधानसभा उपचुनाव के आधिकारिक रुझान,गुजरात और उत्तराखंड में भाजपा आगे, झारखंड में झामुमो को बढ़त, कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस 1 सीट पर आगे, मिजोरम में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट ने लीड बना रखी है। मप्र में कांग्रेस आगे, राजस्थान में 1 भाजपा पर में 2 कांग्रेस पर आगे, तेलंगाना टी.आर.एस. की बढ़त और महाराष्ट्र में एन.सी.पी. आगे
  • 12:00 PM- मतगणना के रूझानों में पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच सीटों पर बढ़त का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौजूदा रूझानों में तृणमूल कांग्रेस 200 के बेहद नज़दीक पहुँच चुकी है, जबकि दूसरी ओर भाजपा अभी तक 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पायी है।
  • 11:38 AM- DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र से मतगणना रूझानों में आगे चल रहे है।
  • 11:35 AM- नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने लगातार बढ़त बना रखी है।
  • 11:30 AM– त्रिशूर से भाजपा के सुरेश गोपी उम्मीदवार ने लगातार ट्रेंडस में बढ़त बना रखी है।
  • 11:25 AM– मौजूदा चुनावी रुझानों से पुडुचेरी की तस्वीर फिलहाल भाजपा गठबंधन 10 सीटों पर और कांग्रेस गठबंधन तीन सीटों पर लीड बनाये हुए है।

  • 11:21 AM– रुझानों के मुताबिक ये साफ है कि भारतीय जनता पार्टी असम में सरकार बनाएगी- असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल
  • 11:11 AM– पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बैनर्जी की अगुवाई में टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है। मौजूदा रुझानों में तृणमूल कांग्रेस ने 180 सीटों पर बढ़त बना रखी है।

  • 10:48 AM- तमिलनाडु में डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। अभी डीएमके को 152 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि दूसरी ओर एआईएडीएमके 77 सीटों पर ही अपना दबदबा दिखा पायी है।
  • 10:43 AM-  पश्चिम बंगाल के मौजूदा रुझानों के आंकड़ों में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सीटों की बढ़त के आंकड़ों के बीच धीरे-धीरे भारी अंतर बनता दिख रहा है। फिलहाल तृणमूल कांग्रेस 161 और भाजपा 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
  • 10:40 AM- अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा क्योंकि कई दौर की मतगणना बाकी है। पश्चिम बंगाल की तस्वीर देर शाम तक साफ हो पायेगी। हमने 3 से शुरुआत की थी और हमें चुनौती दी गयी कि हम पश्चिम बंगाल में सौ सीटों पर भी जीत नहीं दर्ज कर सकेगें। हमने उस निशान को पार कर लिया है। हम जल्द सरकार बनाने के जादुई आंकड़ें को छू लेगें- कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा
  • 10:22 AM-केरल में 116 सीटों के शुरूआती रूझानों में सीपीआई (एम) 46 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है।

  • 10:02 AM-संसदीय उपचुनाव के आधिकारिक रुझान, युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में बढ़त, बेलगाम (कर्नाटक) में भाजपा को बढ़त, मलप्पुरम (केरल) में भारतीय संघ मुस्लिम लीग को बढ़त और कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में कांग्रेस आगे।
  • 10:00 AM- विधानसभा उपचुनाव के आधिकारिक रुझान, गुजरात और झारखंड में भाजपा आगे, कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस 1 सीट पर आगे, मिजोरम में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट प्रमुख है। राजस्थान में 1 भाजपा पर और 2 कांग्रेस  पर आगे। तेलंगाना में टी.आर.एस. को बढ़त
  • 09:50 AM- असम में फिर एक बार भाजपा सरकार की वापसी होते हुये दिख रही है। मौजूदा रुझानों में इसकी साफ तस्वीर दिखाई दे रही है। जिसमें एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। यहां तृणमूल कांग्रेस 37 और एनडीए गठबंधन 71 सीटों पर आगे चल रहा है।

  • 09:35 AM- केरल के रुझानों से साफ हो गया है कि सत्ताधारी एलडीएफ स्पष्ट बहुमत के बेहद करीब पहुँच चुकी है। अभी तक की मतगणना में यूडीएफ को 21 और एलडीएफ को 56 सीटों पर बढ़त हासिल है।

  • 09:12 AM-पश्चिम बंगाल विधानसभा के मौजूदा 200 सीटों के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट एक, भाजपा 95, टीएमसी 102 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
  • 09:10 AM-तमिलनाडु की 50 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझानों एआईएडीएमके 12 और डीएमके 38 सीटों पर बढ़त बनाये हुये हैं।
  • 09:03 AM- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं। मतगणना के फिलहाल के आंकड़ों में ममता उनसे पिछड़ी हुई नज़र आ रही है।

  • 09:00 AM- अभी तक कुल 143 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी 64 सीटों पर और तृणमूल कांग्रेस 79 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
  • 08:38 AM- पश्चिम बंगाल के पनिहाटी (उत्तर 24 परगना) के कांग्रेस प्रत्याशी तापस मजूमदार के पोलिंग एजेंट गोपाल सोम को मतगणना केंद्र में बेहोश होने के बाद अस्पताल ले जाया गया।
  • 08:35 AM- पश्चिम बंगाल में शुरुआती रुझानों के आंकड़े काफी दिलचस्प बने हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। 100 सीटों के शुरुआती रुझानों में फिलहाल टीएमसी के पास 53 और भाजपा के पास 47 सीटें आयी है। ये आंकड़े फिलहाल शुरुआती रुझानों के हैं, इन्हें आखिरी नतीजा नहीं माना जा सकता।
  • 08:31 AM- पुदुचेरी में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 5 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।
  • 08:30 AM- पश्चिम बंगाल से आ रहे 60 सीटों के शुरुआती रुझानों में 34 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 26 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाये हुये हैं।
  • 08:18 AM- केरल के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी लेफ्ट 3 सीटों पर बढ़त बनाये हुये हैं।
  • 08:15 AM- बंगाल में फिलहाल 9 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 12 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है तमिलनाडु में 3 सीटों पर डीएमके ने रफ्तार बना रखी है।
  • 08:10 AM- आंध्र प्रदेश (तिरुपति), कर्नाटक (बेलगाम), केरल (मलप्पुरम) और तमिलनाडु (कन्याकुमारी) में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिये भी मतगणना की जा रही है। इसके साथ ही 10 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट गिने जा रहे हैं।
  • 08:00 AM- विधानसभा चुनाव 2021 के वोटों की गिनती शुरू। असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती शुरू।
  • 07:47 AM- कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम ओमन चांडी ने पुथुपल्ली चर्च में प्रार्थना कर जीत की कामना की। वो पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार भी हैं।

  • 07:12 AM– मतगणना के लिये पश्चिम बंगाल में 1113, पुदुच्चेरी में 31, असम में 331, केरल में 633 और तमिलनाडु में 256 में मतगणना केंद्र बनाये गये है। चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती के बीच कोरोना प्रोटोकॉल्स, सोशल डिस्टेसिंग और कोरोना महामारी से जुड़े अन्य दिशा-निर्देशों को लागू किया है। जिसकी निगरानी इलेक्शन कमीशन की अधिकारी लगातार कर रहे है।
  • 06:58 AM- केरल विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।
  • 06:55 AM– पुदुच्चेरी विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
  • 06:51 AM – तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More