एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): बीते शुक्रवार (30 अप्रैल 2021) को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने ट्विट कर ऐलान किया कि, उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट को उन गैर-सरकारी संगठनों को सौंप दिया है। जिनके साथ उन्होंने कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ एकजुटता की भागीदारी की है। जॉन अब्राहम की इस मदद से एनजीओ संसाधन और जानकारी जुटाकर आम लोगों तक मदद मुहैया करवायेगा। आलिया भट्ट, सोनू सूद और भूमि पेडनेकर कुछ ओर बॉलीवुड की हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जरूरी जानकारी साझा कर लोगों को मदद मुहैया करवा रहे है।
जॉन ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया। जिसमें उन्होनें देश में कोरोना संकट के बारे में बात कहीं। उन्होनें फैंस को जानकारी दी कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट के सभी कॉन्टेंट का मकसद है कि उन लोगों की मदद करना, जिन्हें महामारी के इस दौर में मदद की बड़ी दरकार है। उन्होनें आगे लिखा कि, कोरोना महामारी के रूप में हम बहुत गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। हर गुजरते मिनट के साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोग ऑक्सीजन. आईसीयू बेड्स, वैक्सीन और खाना खरीद पाने में बेबस हैं। हालांकि ये मौका है कोशिश करने का, साथ एकजुट होना का, दूरियां को बनाने का और जरूरतों को पूरा करने का। आज से मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन गैर-सरकारी संगठनों को सौंप दूंगा, जिन्होंने देश भर में कोरोना के खिलाफ भागीदारी (Partnership against Corona) की है। मेरे हैंडल से की गयी सभी पोस्ट कॉन्टेंट खासतौर से उन लोगों को जोड़ने में मदद करेगी। जो जरूरतमंद है। मेरी ये छोटी सी मदद ऐसे लोगों को जोड़ने के लिये होगी। ये मौका है इस संकट के दौर में इंसानियत के साथ आगे बढ़ने का। कैसे भी और कुछ भी करके लोगों की जान बचाना होगा। तभी हम ये जंग जीत पायेगें।
देश में आज शनिवार (1 अप्रैल 2021) कोरोना संक्रमण के 401,993 नये मामले दर्ज किये गये। साथ ही आज से 18+ साल के लोगों के लिये मेगा टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। हालांकि कई राज्यों ने इस टीकाकरण के मामले पर संसाधनों की कमी और प्रशासनिक तैयारी (Administrative preparation) ना होने का हवाला दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से होनी वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3,523 हो गया है। जिसके साथ देशभर में अब मौतों की कुल तादाद 211,853 हो गयी है।