न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): खूंखार गैंगस्टर और राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की खब़र के बीच दिल्ली तिहाड़ जेल (Tihar jail) के अधिकारियों ने इस खबर का खंडन किया है। शहाबुद्दीन के वकील रणधीर कुमार ने कहा कि, उनकी मौत की जो खबरें फैल रही है। वो ठीक नहीं है। उनकी मौत से जुड़ी खबरें झूठी हैं। इस मामले पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन 20 अप्रैल को वायरस संक्रमण की चपेट में आये थे। तब उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाल ही में कई प्रमुख समाचार एजेंसियों ने खब़र जारी करते हुए बताया कि, मोहम्मद शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। जहां उनका इलाज़ चल रहा था। समाचार एजेंसियों की इस न्यूज फीड के कारण कई प्रमुख न्यूज पोर्टलों, वेबसाइटों और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज चैनलों ने इसी न्यूज फीड (News feed) के हवाले से खब़र चलायी। इस खब़र का तिहाड़ जेल प्रशासन और मोहम्मद शहाबुद्दीन के वकील रणधीर कुमार ने खंडन किया। हाल ही में तीन दिन पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनकी मेडिकल देखभाल के लिये आम आदमी पार्टी सरकार और जेल प्राधिकरण को विशेष निर्देश जारी किये थे।
ट्रैडीं न्यूज ने भी इस खब़र को चलाया था। पत्रकारिता की शुचिता और गरिमा (Purity and dignity of journalism) के आधार पर हमें इसके लिये खेद ज़ाहिर करते है।