न्यूज़ डेस्क (दिगान्त बरूआ): मौजूदा चुनावी में मोदी मैजिक (Modi Magic) का असर साफ दिखायी दे रहा है। प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सत्ता की कमान संभालेगी। फिलहाल के आंकड़ों और समीकरण (Current data and equations) के मुताबिक भाजपा के अगुवाई वाली गठबंधन को कुल 78 सीटें हासिल हुई है। पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले पार्टी को इस बार तीन सीटों पर सीधा फायदा मिला है। इसके साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन (Congress-led coalition) को 48 सीटें हासिल हुई है। जहां इस गठबंधन को 3 सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही अन्य के खाते में एक सीट गयी है। भाजपा की इस जीत पर राजनाथ सिंह ने कहा कि, नरेंद्र मोदी की जन हितैषी नीतियों ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में एक बार फिर असम में विधानसभा चुनाव जीतने में मदद की। पीएम मोदी, सीएम सोनोवाल, अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम में बीजेपी की शानदार जीत के लिये बधाई।