TMC की बंगाल में शानदार जीत पर PM Modi ने दी बधाई, कहा बंगाल के लोगो के हर संभव समर्थन के लिए तैयार केंद्र सरकार

न्यूज़ डेस्क (समरजीत अधिकारी): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शानदार वापसी की। मौजूदा आंकड़ों और समीकरण के मुताबिक टीएमसी 214 में बढ़त के साथ जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। जहां पार्टी को सीधा 5 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है। वहीं भाजपा अभी तक तिहाई के आंकड़े को भी छूने में नाकाम दिखी। बीजेपी को फिलहाल 77 सीटें मिलती दिख रही है। पिछले बंगाल विधानसभा चुनावों की तुलना में पार्टी को इस बार 74 सीटें ज़्यादा हासिल होती हुई दिख रही है।

TMC की बंगाल में शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीदी को टैग करते हुए लिखा कि, “पश्चिम बंगाल में तृणमूल की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। केंद्र सरकार, बंगाल के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा।”

इस मौके पर रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह नेपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी को जीत और उनके अगले कार्यकाल के लिये हार्दिक शुभकामनायें ज़ाहिर की।

इसके साथ ही शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा कि, ममता बनर्जी ने साफ संदेश दे दिया है कि, मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है।

इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस समर्थक बड़ी संख्या में कोलकाता के हेस्टिंग्स इलाके में भाजपा कार्यालय के बाहर इकट्ठे होकर जश़्न मनाते दिखे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More