Viral News: महिला को पता ही नहीं लगा प्रेंग्नेंसी का, हज़ारों फीट की ऊंचाई पर करवायी गयी डिलीवरी

नई दिल्ली (शौर्य यादव): टिकटॉक वीडियों पर लेविनिया मोंगा नाम की अमेरिकी महिला का वायरल वीडियो इन दिनों यूएस में काफी सुर्खियां (News) बटोर रहा है। लेविनिया फ्लाइट की मदद से सॉल्ट सिटी लेट से होनोलुलू जा रही थी। इस दौरान उन्हें फ्लाइट में लेबर पेन शुरू हुआ। जहां उन्होंने एक प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया। दिलचस्प बात ये कि महिला को पता ही नहीं था कि वो गर्भवती है। डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला की 26-27 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद बच्चे ने जन्म लिया। महिला ने डिलीवरी के बाद इस बात को सोशल मीडिया पर डाल कर अपनी खुशी जाहिर की।

जिस दौरान उनकी डिलीवरी चल रही है। उस वक़्त फ्लाइट हज़ारों फीट की ऊंचाई पर थी। ये पूरा वाकया वहां मौजूद जूलिया हैंसन नामक महिला ने कैमरे में कैद करके टिकटॉक पर अपलोड़ कर दिया। जिसके बाद ये देखते ही देखते वायरल हो गया। इस दौरान जूलिया हैंसन (Julia hanson) ने हैरानगी जतायी कि प्रेग्नेंसी का लेविनिया मोंगा को पता कैसे नहीं लगा। जूलिया हैंसन ने फ्लाइट में अपने पिता के साथ सवार थी। जब लेविनिया को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो लोग थोड़ असहज़ हो गये। बच्चे के जन्म के बाद केबिन क्रू ने उड़ान में सवार सभी लोगों को इस बात की आधिकारिक जानकारी दी। जिस दौरान बच्चे का जन्म हुआ, उस फ्लाइट प्रशांत सागर के ठीक हज़ारों फीट ऊपर उड़ रही थी। फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर और नर्स ने महिला की डिलीवरी कराने में मदद की। बच्चे के पैदा होते ही लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया।

फ्लाइट अमेरिकी एयरलाइन्स कंपनी डेल्टा (American Airlines Company Delta) की थी। इस मामले पर कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी केबिन क्रू करीब करीब हर तरह के मेडिकल हालातों से दो चार होने के लिये पूरी तरह प्रशिक्षित है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। आपात हालातों में विशेषज्ञों की टीम केबिन क्रू से सम्पर्क कर उन्हें जरूरी निर्देश देती है। हाल ही में लेविनिया मोंगा की बहन क्राउड फंडिंग के लिये सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया ताकि भविष्य में लेविनिया मोंगा के मेडिकल खर्चें के लिये डोनेशन इकट्ठी की जा सके। अमेरिकी नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक केबिन क्रू ने डिलीवरी के हालातों में सही प्रोटोकॉल का पालन किया। फ्लाइट लैडिंग के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को ही नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More