अमेरिकी और नाटो सेनाओं के वापसी से पहले दहला Afghanistan, तालिबान ने 24 घंटों के भीतर किये 141 ताबड़तोड हमले

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): अफगानिस्तान (Afghanistan) में फिर से तालिबान ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। नाटो और अमेरिकी सैन्य बलों की वापसी से पहले ही आतंकी संगठन तालिबान ने बीते 24 घंटों के दौरान अफगानिस्तान में अलग-अलग ठिकानों पर 141 आतंकी वारदातों को अंजाम दिया। आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर तालिबान ने अपने इरादे साफ तौर पर जाहिर कर दिये हैं।

इन हमलों से तालिबान अपना दबदबा फिर से कायम करने के साथ कुछ खास इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहा है। आंतकी संगठन तालिबान (Terrorist organization Taliban) ने ज्यादातर हमले कांधर,ताखर, जाबुल, बदख्शान, उरूजगन और नानगरहर में किये। इस दौरान अफगानी सुरक्षा बलों ने जमकर तालिबान मुकाबला किया। अफगानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सुरक्षा बलों की तैनाती और मुस्तैदी को चाक-चौबंद कर दिया गया है। अमेरिकी प्रशिक्षित सुरक्षा बलों ने  पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 100 से ज्यादा तालिबानी दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है। दूसरी और आतंकी संगठन अफगान ही रक्षा मंत्रालय के इस दावे को गलत बता रहा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों तरफ हुई खूनी झड़प के बीच 157 अफगान सुरक्षा बल के जवानों समेत 226 आम लोगों की मौत हुई। 30 दिनों के दौरान 438 सुरक्षा बलों के जवान और नागरिक मारे गये। साथ ही 500 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबरें सामने आयी है। करीब 190 जगहों पर भारी बमबारी की घटनाओं की पुष्टि हुई है। ये सब वारदातें तब हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सितंबर तक नाटो और अमेरिकी सेनाओं की वापसी का ऐलान किया। जिसके बाद आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा देखा जा रहा है।  अफगान रक्षा मंत्रालय के मुताबिक हेलमंड प्रांत (Helmand Province) के वाशिर जिले में बना विदेशी सेनाओं कैंप एंटोनिक अफगान सेना को पूरी तरह सौंप दिया गया है। कैंप एंटोनिक में अफगान स्पेशल फोर्स के लिए बेस कैंप बनाया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More