एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने बड़ा ऐलान करते हुए पत्नी मेलिंडा गेट्स से अलग होने का फैसला किया। जल्द ही दोनों का 27 साल का साथ तलाक पर आकर थम जायेगा। दोनों की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया कि, आने वाले वक्त में दोनों साथ नहीं रह सकते है। इसलिये आपसी समझ से वो इस रिश्ते का खत्म करना चाहते है। दोनों ने ही साझा तौर पर इस मुद्दे पर बयान जारी किया। बिल और मेलिंडा दुनिया भर में चैरिटी करने के लिये मशहूर है।
बिल गेट्स की ओर से जारी बयान को ट्विटर पर साझा किया गया। जिसमें लिखा गया कि दोनों ने काफी सोच समझकर रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) के लिए काम करते रहेंगे। फाउंडेशन उन्हें आगे जोड़े रखेगा। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हमने अपने रिश्ते को बचाये रखने के लिए भरसक सभी प्रयास किये। साथ गुजारे 27 सालों के दौरान हमने 3 बच्चों का शानदार तरीके से लालन-पालन किया और साथ ही एक ऐसा फाउंडेशन बनाया जो पूरी दुनिया को स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवा रहा है। हम दोनों इस फाउंडेशन के लिए आगे भी काम करते रहेंगे, लेकिन बतौर पति पत्नी हम साथ नहीं रह सकते। जिंदगी की राहों पर अब हम अलग-थलग होने जा रहे हैं। इसीलिए लोगों से आशा करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।
गौरतलब है कि साल 1994 में बिल और मेलिंडा शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 1987 के दौरान हुई थी। 27 सालों तक शानदार तरीके से विवाहित जीवन (Married life) चलाने के बाद एकाएक तलाक लेने के फैसले से पूरी दुनिया के लोग हैरान है।