न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): जीत की हैट्रिक लगाते हुये आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लीय़ राज्यपाल जगदीप धनकर में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान वो सफेद साड़ी पहने हुये उन्होनें ने बांग्ला में शपथ ली। साथ ही समारोह में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर वो 12:30 बढ़ते कोरोना संक्रमण पर एक उच्च स्तरीय मीटिंग (High level meeting) करने वाली है। इसके साथ ही 3:00 बजे प्रेस वार्ता कर इससे से जुड़ी जानकारियों के लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जारी हिंसा पर उन्होंने कहा कि, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं, अगर किसी भी दल का कार्यकर्ता हिंसा में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि, मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि, उनके कार्यकाल में संवैधानिक मूल्यों (Constitutional values) और कानूनों का बेहतर ढंग से पालन होगा। हमारी प्राथमिकता प्रदेश में हिंसा रूकने की है। जो कि समाज के बड़े तबके को प्रभावित कर रही है। कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री जल्द ही पुख़्ता और सख़्त कदम उठाये। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्विट कर ममता बैनर्जी को बधाई संदेश दिया।