न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): Pratapgarh पुलिस ने बुधवार को SP आकाश तोमर के निर्देशन में लाखों की लूट की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आज सुबह थाना कोतवाली नगर में पुलिस को दहिलामऊ में LIC की एक फ्रैन्चाइजी शाखा से लूट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच कर दी। जांच के दौरान ब्रांच में कैशियर का काम करने वाले प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस फ्रैन्चाइजी शाखा पर आज 02 अज्ञात व्यक्ति मास्क लगाये हुए आये और असलहा दिखाकर उससे 220000/-रु0 लूटकर भाग गये।
इस घटना के सम्बन्ध में जब स्थानीय पुलिस ने फ्रैन्चाइजी शाखा के मालिक प्रदीप कुमार पाण्डेय से बात कि तो जानकारी मिली कि कैशियर प्रदीप कुमार विश्वकर्मा द्वारा कुछ दिन पहले तक़रीबन डेढ लाख रूपये की गड़बड़ी की गयी थी जिसके चलते पाण्डेय ने इस घटना में भी विश्वकर्मा के हाथ होने की आशंका जताई।
प्रतापगढ़ SP Akash Tomar ने बताया कि इस पर पुलिस द्वारा प्रदीप कुमार विश्वकर्मा (कैशियर) से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह ग्राहकों से कलेक्शन किया गया लगभग चार लाख रुपये IPL के मैचों में सट्टा लगाकर हार गया है। ग्राहकों को यह रुपये वापस न करने पड़े, इसी कारण उसने यह झूठी लूट की घटना की सूचना फैलायी थी। फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।