एजेंसिया/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): चीन (China) की ओर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आर्थिक वार्ता को सस्पेंड कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन ने इसे अनिश्चितकाल (Indefinitely) के लिए निलंबित कर दिया है। जानकारों के मुताबिक कवायद से दोनों मुल्कों के बीच तीख़ा तनाव पैदा होगा। गौरतलब है कि हाल ही में कैनबरा ने चीनी परियोजना बेल्ट एंड रोड को सरकार करारा झटका दिया था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने राष्ट्र हित की चिंता व्यक्त करते हुए परियोजना की होने वाली डील को पूरी तरह खारिज कर दिय। ईरान, सीरिया और चीन से होने वाली डील को भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने नया कानून बनाकर रद्द किया। इन सभी कवायदों के कारण ऑस्ट्रेलिया और बीजिंग कूटनीतिक संबंध चरम पर पहुंच गये हैं।
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिज पायने के मुताबिक बीआरआई डील को सरकार ने न्यू फॉरेन विटो लॉ के तहत खत्म किया है। ये कानून साल 2018 के दौरान बनाया था। उस समय बीजिंग ने इस कानून का खुलकर मुखर विरोध किया था। बीजिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने ये कानून चीन के खिलाफ दुर्भावना ग्रस्त (Malicious) होकर बनाया है। बीते साल अप्रैल महीने के दौरान दोनों मुल्कों के बीच तल्ख़ियां खुल कर देखी गई थी। कोरोना वायरस को लेकर चीन पर आरोप लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस मामले की जांच स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से कराने की मांग की थी। जिसके बाद बीजिंग ने ऑस्ट्रेलिया में कई प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगा दी थी। तभी से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच व्यापारिक युद्ध छिड़ा हुआ है।