न्यूज डेस्क (नीलोत्पल साहू): मुसाफिरों कमी से जूझते हुए भारतीय रेलवे में लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन (Train) को छोड़कर करीब 29 ट्रेनों को 9 मई तक चलाने से रोक दी है। हाल ही में हुई रेलवे बोर्ड की बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer of Northern Railway) दीपक कुमार के मुताबिक लगातार गिरती यात्रियों की तादाद के चलते ये फैसला लिया गया। रद्द की गयी ट्रेनों में कई दुरंतो, राजधानी और शताब्दी ट्रेनें शामिल है। इनमें लखनऊ से दिल्ली चलने वाली शताब्दी ट्रेन को शामिल नहीं किया गया है। ये ट्रेन अपने तयशुदा समय से लखनऊ और दिल्ली के बीच चलेगी। बाकी दिल्ली से अमृतसर समेत दूसरे राज्यों में चलने वाली शताब्दी और सुपरफास्ट राजधानी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने लखनऊ से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों की रनिंग फ्रींक्वेंसी (Running frequency) में इजाफा कर दिया गया है। ये स्पेशल ट्रेन 7 मई से 13 मई के दौरान ज्यादा फेरे लगायेगीं। जिससे वेटिंग वाले पैसेंजर्स को भारी राहत मिलेगी कंफर्म सीट पर वो आसानी से सफर कर पायेगें।
– रूट बांद्रा-गाजीपुर-वालाड ट्रेन नंबर 09123, 10 और 12 मई को चलायी जायेगी। – रूट बडोदरा-दानापुर-बडोदरा ट्रेन नंबर 09129-30, 10 और 11 मई को चलायी जायेगी।
– रूट बांद्रा-बरौनी-बांद्रा ट्रेन नंबर 09061, 10 और 13 मई को चलायी जायेगी।
– रूट बांद्रा-दानापुर-बांद्रा ट्रेन नंबर 09181, 11 और 13 मई को चलायी जायेगी।
– रूट अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद ट्रेन नंबर 09467, 09 और 11 मई को चलायी जायेगी।
– रूट ओखा-गुवाहटी-ओखा ट्रेन नंबर 09501, 07 और 10 मई को चलायी जायेगी। – रूट मुबंई-मंडुवाडीह-दादर ट्रेन नंबर 09035, 11और 13 मई को चलायी जायेगी।
बिल्हौर-उतरीपुरा ब्लॉक पर मरम्मत कार्यों के चलते ईर्स्टन रेलवे ने इज्जतनगर मंडल में 09 से 20 मई सुबह 07.00 से 10.00 बजे के बीच तीन घंटों के लिये ट्रैफिक ब्लॉकेज लगाया है। जिसका सीधा असर जयपुर-गोमतीनगर समेत इस रूट की कई ट्रेनों पर पड़ेगा। 9 से 20 मई के दौरान अनवरगंज-फर्रुखाबाद अनरिर्जव्ड स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या-05344/05343 फर्रूखाबाद-कानपुर नहीं चलायी जायेगी।
रोककर चलायी जायेगी ये ट्रेनें
09 और 16 मई को कानपुर सेंट्रल से आनन्द विहार टर्मिनस
08 और 15 मई को अहमदाबाद से गोरखपुर 08 से 19 मई तक भिवानी से कानपुर सेंट्रल 11 और 18 मई जयपुर से गोमतीनगर 13 मई को कोलकाता से आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर रोककर चलाया जायेगा।