न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): हाल ही में इजराइल (Israel) में इंडियन एंबेसडर अधिकारी पवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें कई इजराइली लोग बड़ी तादाद में ओम नमः शिवाय का जाप कर रहे हैं। पोस्ट किये गये वीडियो में बताया गया कि, ये सभी लोग ओम नमः शिवाय का जाप भारत में फैले कोरोना संकट के जल्द खात्मे के लिए कर रहे हैं। मौजूदा दौर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत ने हर राज्य में तबाही (Catastrohe) मचा रखी है, लोग सड़कों पर बदहवाश इधर-उधर भाग रहे हैं। कुछ लोग तो अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में भारत के सदाबहार दोस्त और हमेशा साथ रहने वाले मुल्क इजराइल के लोगों ने ओम नमः शिवाय का जाप कर इस महामारी की चपेट से जल्द बाहर आने के लिए भगवान शिव का आवाहन किया।
गौरतलब है कि इसराइल यहूदी मुल्क है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों को ओम नमः शिवाय का जाप करने में किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं महसूस हो रही है। भारतीय राजदूत अधिकारी पवन (Indian Ambassador Adhikari Pawan) ने वीडियो कैप्शन में लिखा कि, पूरी इजरायली आव़ाम इकट्ठा होकर आपके लिए आशा की किरण बन रही है। सोशल मीडिया पर इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, भारी तादाद में लोग एक जगह जमा होकर भगवान शिव से प्रार्थना कर रहे हैं और ओम नमः शिवाय का जाप कर रहे हैं। भक्तिमय इस माहौल में लोग झूम भी रहे हैं। जैसे ही वीडियो साझा किया गया भारत के लोगों ने इसे खासा पसंद किया। खासतौर से मंत्र जाप के दौरान लोगों की तन्मयता ने।