नई दिल्ली (वृंदा प्रियदर्शिनी): रेगुलर कोरोना अपडेट (Corona Update) के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटों के आंकड़े जारी किये। जिसके मुताबिक पूरे देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4,01,078 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही देश में लगातार तीसरे दिन भी 4 लाख से ज़्यादा कोविड संक्रमण के मामले सामने आये। देश में अब तक कुल कोरोना वायरस के चपेट में आने वाले मरीज़ों की आधिकारिक तादाद (Official number) 2,18,92,676 हो गयी है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 4,187 लोगों ने कोरोना इंफेक्शन के चलते दमतोड़ दिया।
देशभर में अब तक कोरोना संक्रमण से होनें वाली मौतों का कुल आंकड़ा 2,38,270 पर पहुँच चुका है। फिलहाल देशभर में 37,23,446 कोरोना वायरस एक्टिव केस है। इसी क्रम में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के मुताबिक बीती 7 मई तक कुल 30,04,10,043 लोगों का सैम्पल संक्रमण जांच के लिये लिया जा चुका है। जिनमें से 18,08,344 लोगों का सैम्पल बीते शुक्रवार (7 मई 2021) को लिया गया। देशभर में अब कुल 16,73,46,544 लोगों की टीकाकरण किया जा चुका है।