न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): उत्तर प्रदेश (UP) के प्रतापगढ़ जिले में लंबे समय से एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला गिरोह सक्रिय था। जो कि एटीएम हैक करके पैसे निकाल लेता था। इस अपराधिक वारदात की कई शिकायतें पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को मिली। एसी प्रतापगढ़ के आदेश पर थाना कुण्डा के उप निरीक्षक प्रभांशु कुमार राय की अगुवाई वाली टीम ने इस वारदात को अंज़ाम देने वाले गिरोह को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि, गिरोह के तीनों लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं। जिसके लिये वो एटीएम के पास ही मौजूद रहते।
गिरोह के सदस्यों ने बताया कि, एटीएम से पैसे निकालने वाले शख़्स के नजदीक खड़े होकर ये लोग उनका पिन नंबर देख लेते थे। इस दौरान अभियुक्त व्यक्ति का ध्यान भटकाकर और झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल कर क्लोन बना लेते। जिसके बाद उसके खाते से पैसे निकालकर आपस में बांट लेते थे। जिला पुलिस ने इनके पास 9 एटीएम कार्ड, 1 मोटर साइकिल, 1 कार और कुछ नगदी की बरामदगी की है। पुलिस टीम ने इन्हें उस वक़्त पकड़ा, जब ये कस्बा कुण्डा के इण्डिया 1 एटीएम के पास धोखाधड़ी (Fraud) की वारदात को अंज़ाम देने की फिराक में थे।
पुलिस को देखकर ये लोग घबरा गये। जिसके बाद गिरोह के एक व्यक्ति मोटर साइकिल से और दो लोग कार से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम द्वारा तीनों को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों का धर्मेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार और सचिन पाल बताया जा रहा है। इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने मु0अ0सं0 165/21 धारा 420, 467, 468, 471, 411 आईपीसी के तहत न्यायिक अभियोग (Judicial suit) दर्ज कर लिया है।