न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को एक हफ्ते के लिये और बढ़ाया है। अब लॉकडाउन 17 मई तक सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। बढ़ाये गये इस लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली मेट्रो को भी पूरी तरह बंद रखा जायेगा। ऐसे में कल से डीएमआरसी मेट्रो परिचालन को रोक देगा। साथ ही सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि, बीते 26 अप्रैल से अब तक कोरोना के मामले कम होने शुरू हुए है।
बीते एक-दो दिनों के दौरान राजधानी दिल्ली में सकारात्मकता दर 35 प्रतिशत से गिरकर 23 प्रतिशत हो गयी है। जो कि राजधानीवासियों के लिये बड़ी राहत की बात है। दिल्ली सरकार ने कई संगठनों और आम जनता से रायशुमारी करके ये फैसला किया। इस बार लगाया गया लॉकडाउन पहले के मुकाबले काफी सख़्त होगा। जिसके लिये दिल्ली प्रशासन, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस को निर्देश दे दिये गये है।
सीएम केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली के 300 स्कूलों में वैक्सीनेशन की मुहिम (Vaccination campaign) काफी तेजी से बढ़ रही है। अभी तक राजधानी में करीब 1 लाख लोगों हर दिन कोरोना के टीके लगाये जा रहे है। जिसे और रफ्तार देने की दरकार है। अभी दिल्ली में 40 लाख लोगों टीका हासिल कर चुके है। दिल्ली की आबादी 2 करोड़ रूपये है। जिनमें 18 से 45 साल आयु वर्ग वाले 1 करोड़ लोग है। 18 साल की आयु से कम 50 लाख लोग है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों के आंकड़े दिल्ली सरकार के लिये राहत बनकर सामने आये है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान मात्र 17,364 नये कोरोना के मामले सामने आये। इस दौरान 332 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर दमतोड़ दिया है। साथ ही इसी दौरान 20,160 लोग इंफेक्शन से ठीक हो चुके है।
फिलहाल इन नये आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 87,907 तक पहुँच गये है। अब तक दिल्ली में कुल 13,10,231 संक्रमण के केस दर्ज किये गये। साथ की कुल मिलाकर अब तक 12,03,253 लोग संक्रमण से उबर चुके है। दिल्ली में महामारी (Pandemic in Delhi) शुरू होने से लेकर अब तक 19,071 लोग मौत के सामने टेक चुके है।