न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मौजूदा कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के चरण 2 और 3 के ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी देने के संकेत दिये। जिसके तहत उस वैक्सीन के ट्रायल 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जायेगा। मौजूदा वक़्त में कोवैक्सीन भारत में निर्मित होने वाले दो टीकों में से एक है और इसे भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) के सहयोग से विकसित किया गया है। बीते मंगलवार (11 मई 2021) को कंपनी ने ट्विट कर बताया कि, 1 मई से अब सीधे 18 राज्यों को COVID-19 वैक्सीन की सीधी सप्लाई की जायेगी। हम लगातार अपनी कोशिशों को बढ़ाते रहेगें। पूरी क्षमता के साथ टीके की निरंतर आपूर्ति जारी रखेंगे।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम उन 18 राज्यों में शामिल हैं जहाँ कंपनी सीधे टीकों की आपूर्ति करेगी। भारत सरकार के निर्देशों के बाद हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता (Vaccine manufacturer) ने पहले किया था कि, वो राज्य सरकार के अस्पतालों को 400 रुपये प्रति खुराक की दर से कोवैक्सिन मुहैया करवायेगा।