एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): भोजपुरी म्यूज्यिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) का कॉन्टेंट बाकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद अलग होता है। भोजपुरी म्यूज्यिक इंडस्ट्री में ज़्यादातर गाने करेंट अफेयर्स को लेकर बनाये जाते है। अगर कोई टीवी नहीं देख रहा और अख़बार नहीं पढ़ रहा हो तो भी, गाने सुनकर लोग अपडेट रहते है। हाल में कोरोना नियमों की धज़्जियां उड़ाने के इल्ज़ाम में नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जेल भिजवा दिया गया। इसी मुद्दे को लेकर आनन-फानन में गाना ‘काहे कैला नीतीश जी पप्पू यादव को जेल’ बनकर तैयार हो गया।
इस गाने के जरिये पप्पू यादव के समर्थक गिरफ्तारी के लिये नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर रहे है। इस गाने को राज फिल्म के लेबल के तहत यू-ट्यूब पर रिलीज़ किया गया। गाने को आवाज़ दी है पुण्टा प्रेमी ने और बोल लिखे है मणिकांत सूगून ने। 3 मिनट 2 सैकेंड के इस गाने ने एंटरटेनमेंट के साथ सियासत का भी तड़का लगाया है। पप्पू यादव के समर्थक और भोजपुरी सॉन्ग फैंस (Bhojpuri Song Fans) इस गाने को जमकर पसंद कर रहे है।