Delhi Lockdown: दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने 24 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

नई दिल्ली (वृंदा प्रियदर्शिनी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगे लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को अगले सोमवार यानि कि 24 मई तक के लिये बढ़ा दिया है। राष्ट्रीय राजधानी महामारी की दूसरी लहर के बीच कोरोना मामलों में बेतहाशा इज़ाफे को देखते हुये 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लगाया गया है। जो कि अब एक हफ़्ते के लिये और बढ़ा दिया गया है।

इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में लोगों के ठीक होने की रफ़्तार बढ़ रही है। संक्रमण के मामलों लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन मैं पिछले कुछ दिनों हासिल एडवांटेज को खोना नहीं चाहता। इसलिए हम लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिये बढ़ा रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में संक्रमण के रोजाना दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) में भी काफी कमी आयी है। बीते शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 6,430 नये केस दर्ज किये गये। ऐसे में ये एक महीने में लगातार दूसरा दिन था जब रोजाना सामने आने नये मामलों की संख्या 10,000 से नीचे रही। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 66,295 एक्टिव केस है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 11.32 प्रतिशत पर आ गया है, जो कि 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है। दिल्ली में अब मरने वालों की तादाद 21,244 हो गयी है, जबकि कुल मृत्यु दर 1.53 फीसदी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More