Cyclone Tauktae: कर्नाटक और गोवा में तौकते ने दिखाया कहर सात की मौत, चक्रवाती तूफान बढ़ा गुजरात की ओर

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): शक्तिशाली चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) के कारण पश्चिमी तट के निचले इलाकों से हजारों लोगों को निकाला गया। जल्द ही ये गुजरात में दस्तक देने वाला है। आईएमडी डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात तौकते 18 मई की सुबह के आसपास भावनगर जिले के पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात के तटीय इलाकों से टकरायेगा। जिसके साथ ही तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी।

इस बीच कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। नवीनतम सैटेलाइट ऑब्जर्वेशन (INSAT-3DR) के अनुसार 0330 IST पर 18.2N/71.5E वाले इलाके में दीव के दक्षिण-दक्षिण पूर्व में लगभग 280 KM की दूरी पर इस चक्रवात का केन्द्र बना हुआ है। ये तूफान करीब 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। जिसके देखते हुए जूनागढ़ में मालिया के तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को रविवार शाम तक सुरक्षित निकाल लिया गया।

जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए इलाके के कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा, “1200 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। भोजन और आश्रय से जुड़ी सभी एहतियाती उपाय (Precautionary Measures) किये जा रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।” इस दौरान इलाके में सुरक्षित बाहर निकलने की प्रक्रिया के दौरान कई लोगों को अपना सामान वाहनों में लोड करते देखा गया। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि गुजरात में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 50 टीमों को तैनात किया गया है।

एनडीआरएफ के डीजी ने कहा, “शाम या देर रात तक 50 टीमें गुजरात पहुंच जाएंगी। हम लोगों को निकालने और जागरूकता फैलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इस तूफान का गुजरात में सबसे ज्यादा असर होने की संभावना है। एनडीआरएफ की 100 से अधिक टीमों को पांच से छह राज्यों में तैनात किया गया है, लेकिन आधी का इस्तेमाल गुजरात में किया जा रहा है क्योंकि यहां इसका ज़्यादा असर पड़ने की संभावना है। तमिलनाडु में दीवार गिरने और करंट लगने से कुछ लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर कर्नाटक में कुछ लोगों की भी मौत हुई।”

आधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में रविवार को चक्रवात से पांच लोगों की मौत हुई। गोवा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि चक्रवात दीव के दक्षिण-दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चक्रवात तौकते से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों की तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र दमन-दीव और दादरा नगर हवेली के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों के साथ समीक्षा बैठक (Review Meeting) की अध्यक्षता की।

आईएमडी ने तटीय इलाकों के पास मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की है। पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर और केरल-कर्नाटक-गोवा-महाराष्ट्र तटों के इलाकों में मछली पकड़ने के कामों को पूरी तरह रोक दिया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More