Amazon ने भारत में बंद किया प्राइम वीडियो का ये वाला सब्सक्रिप्शन

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime अब यूजर्स को सिर्फ तीन महीने का सब्सक्रिप्शन और सालाना सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगा। भारतीय रिजर्व बैंक के आवर्ती लेनदेन पर हालिया आये फरमान के कारण तकनीकी दिग्गज अमेजन ने ये फैसला लिया। प्राइम वीडियो के लिए अमेज़न अब सिर्फ तीन महीने की सब्सक्रिप्शन और वार्षिक सब्सक्रिप्शन देगा। ये कदम उन यूजर्स के लिये करारा झटका है, जो ट्रायल बेसिस पर प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है। इन लोगों के लिये पहले 129 रुपये प्रति माह की प्रीमियम सेवा उपलब्ध थी। जिसे अब खत्म कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई के नए नियमों में बैंकों और मौद्रिक संगठनों को आवर्ती ऑनलाइन लेनदेन को प्रोसेड करने के लिये RBI ने हाल ही में कुछ नये दिशानिर्देशों को लागू किया है। आवर्ती ऑनलाइन लेनदेन (Recurring Online Transactions) को ऑथराइज्ड़ करने के लिये एक एक्सट्रा स्टेप करना जरूरी होगा। आरबीआई के आदेश के अनुसार, “एएफए का पालन नहीं करने वाली व्यवस्थाओं/आर्थिक कवायदों को 31 मार्च 2021 के बाद जारी नहीं रखा जाएगा।” इस नियम को लागू करने की समय सीमा को बाद में सितंबर 2021 तक के लिये बढ़ा दिया गया। जिससे कि इस आदेश का पालन करने के लिये संस्थानों और यूजर्स को असुविधा से बचने के लिए ज़्यादा वक़्त मिल सके।

आरबीआई द्वारा तैयार किये गये इन आदेशों में कार्ड लेनदेन की सुरक्षा को और सुदृढ़ की कवायदों को केन्द्र में रखा गया है। खासतौर से ज्यादा कीमत के कई होने वाले ऑनलाइन लेनदेन। नए मानकों के तहत बैंकों को किसी भी पेमेंट के बार-बार भुगतान के संबंध में ग्राहकों को पहले से जानकारी देना जरूरी होगा। लेन-देन तभी होगा जब क्लाइंट ने एक्सचेंज की पुष्टि (Exchange confirmation) कर दी हो और इसे मंजूरी दे दी हो। इसके अलावा बैंकों को 5,000 रुपये से अधिक के बार-बार भुगतान को रोकने के लिए ग्राहकों को वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी भेजना होगा।

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न प्राइम ने एक महीने के सब्सक्रिप्शन की सुविधा खत्म करने की जानकारी प्रश्न पृष्ठ (FAQ) में पहले से ही अपडेट कर दी गयी है। इसके साथ ही अमेजन ने नए प्राइम मेंबर्स को ऑफर किए जाने वाले अपने फ्री ट्रायल को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। फिलहाल अमेज़न ने प्राइम वीडियो के लिये दो ही सब्सक्रिप्शन के ऑप्शन रखे है। जिसके तहत 329 रुपये देकर तीन महीने का सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये की कीमत वाला एक साल का सब्सक्रिप्शन यूजर्स ले सकते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More