न्यूज डेस्क (शौर्य यादव):चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) कमजोर हो रहा है। इस बीच तूफान की चपेट में ओएनजीसी बार्ज पप्पा (पी-305) के 93 क्रू मेम्बर आ गये है। जो कि अभी भी अरब सागर में फंसे हुए हैं। ये जहाज मुंबई तट से 35 समुद्री मील दूर डूब गया। चालक दल के सदस्यों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए भारतीय नौसेना के पांच जहाजों, नौसेना के कई हेलीकॉप्टरों और भारतीय तटरक्षक बल को तैनात किया गया है। नौसेना द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 273 कर्मियों में से कम से कम 177 सदस्यों को बचाया गया अभियान में तेजी लाने के लिए इस रेस्क्यू मिशन में नौसेना के जहाज ब्यास, बेतवा और तेग आईएनएस कोच्चि (INS Kochi) और कोलकाता में शामिल किये गये है।
महाराष्ट्र और गुजरात के पास जहाजों पर सवार कुल 638 लोगों को या तो बचा लिया गया था, या उनके जहाज को मंगलवार (18 अप्रैल 2021) देर शाम तक सुरक्षित इलाके में पहुँचा दिया। बार्ज जीएएल कंस्ट्रक्टर पर फंसे सभी 137 लोगों को नौसेना और तटरक्षक बल ने सफलतापूर्वक बचा लिया। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने मंगलवार को पहले कहा था कि उसके एक तेल खोजी ड्रिलिंग रिग (Oil exploration drilling rig) और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) के तीन बार्ज तौकते की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुके है।
पिछले 24 घंटों से लगातार बचाव और राहत का अभियान जारी है। एफकॉंस कंपनी के मुताबिक तौकते पिछले पांच दशकों में आया सबसे भयंकर तूफान है। जिसने कई ज़हाज़ों और ऑयल रिगों को नुकसान पहुंचाया।