ज्यादा से ज्यादा दवा कंपनियों को Corona Vaccine बनाने की मिलनी चाहिये मंजूरी- नीतीन गडकरी

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार (19 मई 2021) को कहा कि, ज्यादा से ज्यादा दवा कंपनियों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने की मंजूरी मिलनी चाहिये ताकि महामारी के इस संकट में टीका उत्पादन बढ़ाया जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ”अगर वैक्सीन की मांग आपूर्ति से ज्यादा है तो ये समस्या पैदा करती है। इसलिए एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को वैक्सीन बनाने का लाइसेंस दिया जाये। हर राज्य में 2-3 प्रयोगशालाएं हैं। उन्हें COVID-19 वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला दिया जाना चाहिए। वो रॉयल्टी दे सकते हैं। टीके की आपूर्ति देश में करने दें और बाद में अगर सरप्लस है तो उनका एक्सपोर्ट 15-20 दिनों में किया जा सकता है”

मौजूदा दौर में देश में सिर्फ दो ही फर्म – भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन का निर्माण कर रही हैं। इसके अलावा भारत में अब तक केवल तीन टीकों को बेचने की मंजूरी दी गई है COVAXIN, COVESHIELD और Sputnik V, इस बीच कई कई राज्यों ने COVID-19 टीकों की कमी की शिकायत की है। COVID-19 टीकों की कमी पर गडकरी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि पूरा देश वैक्सीन की मांग कर रहा है, बीजेपी नकली टूल किट (Tool kit) सप्लाई कर रही है।

जयवीर शेरगिल ने ट्विट कर लिखा कि, “गडकरी जी कहते हैं कि वैक्सीन की डिमांड-सप्लाई के मुद्दे को हल करने के लिए और ज़्यादा मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस (Manufacturing license) दिये जाने चाहिए। समस्या ये है कि देश टीकों की मांग कर रहा है और भाजपा नकली टूल किट की सप्लाइ कर रही है। ये जानकर अच्छा लगा कि कम से कम एक भाजपा मंत्री असलियत के लिए जाग हुआ है – सिस्टम को जगाने के लिए ना जाने कितने और लोगों को मरना होगा”

दूसरी ओर 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक देश भर में कुल 18,58,09,302 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मुहैया करवायी जा चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान 2,67,334 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही अब तक देशभर में कोरोना संक्रमित होने वाले कुल लोगों का आंकड़ा 2,54,96,330 पहुँचे चुका है। जिसमें 32,26,719 एक्टिव केस शामिल है। साथ ही 2,19,86,363 मरीज संक्रमण को मात देकर सेहतमंद हो चुके है। इसके साथ ही 2,83,248 मौतें कोरोना वायरस इंफेक्शन के कारण हुई।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More