न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): पिछले साल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का वीडियो (Video of Ramdas Athawale) ‘गो कोरोना गो’ सनसनी बन गया था। इसके साथ ही उनका ये नारा ‘भाग कोरोना’ वीडियो गेम का बैकग्राउंड स्कोर भी बना। जिसमें एनिमेटेड पीएम मोदी सैनिटाइजर के साथ COVID-19 वायरस को शूट करते हैं। इस साल इसी तरह का एक मंत्र वीडियो के जरिये इंटरनेट पर सामने आया। जिसमें एक ‘बाबा’ यज्ञ कर रहा है। पवित्र अग्नि में आहुति डालने से पहले बाबा बेहद अजीब अटपटे और आक्रामक ढंग से “ओम कोरोना कोरोना कोरोना भाग भाग भाग स्वाहा” मंत्र का जाप करते दिखायी दिये।
बाबा का ये वीडियो इंटरनेट पर सेंसेशन (Sensation on the internet) बना हुआ है। इस यज्ञ में कई लोग शामिल दिखे। ‘गो कोरोना गो’ के नारे की तरह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ‘गो कोरोना गो’ के वर्जन 2.0 के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। भौंहें चढ़ाकर मंत्र और आहूति देते बाबा को देखकर लोगों की हंसी छूट रही है।
वीडियो को अब तक कई हज़ारों बार देखा जा चुका है। साथ ही नेटिज़न्स इस पर चुटीले रिएक्शंस (Pesky reaction) भी दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, बाबा भविष्य के सांसद या विधायक है। दूसरे यूजर ने लिखा, “बाबाजी ने आखिरकार कोरोना को वैक्सीनेटिड कर दिया। वायरल वीडियो को वरिंदर चावला नाम के एक फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर “गो कोरोना गो वर्जन 2.0” कैप्शन के साथ शेयर किया था।