Indian Air Force का मिग-21 क्रैश, धमाके के बीच पायलट शहीद

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): पंजाब के मोगा में मेन सिटी से 28 किलोमीटर दूरी पर बाघापुराना के मुदकी रोड पर गांव लंगेयाना नवां और पुराने के बीच खड़े पड़े एक प्लाट में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का मिग-21 क्रैश होकर धमाके के साथ धूं धूं जलने लगा। इस हादसे में पायलट शहीद हो गया। घटना देर रात वीरवार की है। वायुसेना के मुताबिक मिग-21 अपनी रूटीन फ्लाइंग ट्रेनिंग एक्सरसाइज़ पर था। घटना करीब रात 11:50 की है।

सूत्रों के मुताबिक क्रैश लैडिंग के दौरान पायलट ने पैराशूट खोलकर सुरक्षित उतरने की कोशिश की थी, पर रात के अंधेरे में वो किसी भारी चीज़ से टकरा गया। जिसकी वज़ह उसे मौके पर ही शहादत मिली। घटना की जानकारी मिलते है। सेना ने इलाके की घेरेबंदी कर दी और एबुलेंस में ज़वान के पार्थिव शरीर को ले जाया गया। मिग को स्कवाड्रन लीडर अभिनव चौधरी (Squadron Leader Abhinav Chaudhary) उड़ा रहे थे। विमान क्रैश होने के बाद धमाके की आवाज़ सुनकर मौके पर गांववालों पहुँचे तो उन्हें आग की लपटें दिखाई दी।

गांववालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो महकमें के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गये लेकिन लपटों के कारण कुछ भी साफ नहीं दिखायी दिया। इस बीच जानकारी मिली कि, लड़ाकू विमाग पंजाब के हलवारा से सूरतगढ़ की उड़ान पर था। विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था, पिछले हिस्से से पहचान हो सकी कि, ये वायुसेना का विमान था। मौके पर कई फायर बिग्रेड (Fire brigade) की गाड़ियां पहुँची। विमान गिरने से घटना वाली जगह पर 5 से 6 फीट का गड्ढा हो गया। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिये है। जिसके बाद अब ब्लैक बॉक्स तलाशा जायेगा, साथ ही घटना वाली जगह का मुआयना विशेषज्ञों की एक टीम करेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More