न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में उत्तर नगर विधानसभा के विधायक नरेश बाल्यान के नेत्रत्व में आप नेत्री पूनम वर्मा ने मोहन गार्डन वॉर्ड 25-एस में मेडिकल कैम्प (Medical Camp) का आयोजन किया। गौरतलब है कि इस कैंप के दौरान आप विधायक नरेश बाल्यान के दिशा-निर्देशों पर इलाके के लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर की सुविधा ऑन द स्पॉट मुहैया करवायी गयी। साथ ही मौके पर मौजूद विशेषज्ञों डॉक्टरों ने लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनकी सेहत की पड़ताल की। स्थानीय लोगों ने कैंप में अपना ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन भी चेक करवाया। महामारी के मुश्किल समय में क्षेत्रवासियों ने हेल्थ कैंप का पूरा लाभ उठाया साथ ही आप नेत्री पूनम वर्मा की बेहद सराहना भी की।
आप नेत्री पूनम वर्मा (Poonam Verma) ने कहा कि महामारी के इस दौर में मोहन गार्डन वॉर्ड 25-एस में ये हेल्थ कैंप क्षेत्रवासियों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। सरकारी डॉक्टरों की मदद से इस कैंप में क्षेत्रवासियों के लिए थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल के साथ साथ ऑक्सीजन सिलिंडर या कॉन्स्ट्रेटर की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है।
क्षेत्र में भारी तादाद में दिहाड़ी मजदूर और पूर्वांचली प्रवासी मजूदर रहते है। जिनकी सेहत और खाने का इंतज़ाम खास तौर पर पूनम वर्मा रख रही है। उन्हें मदद मुहैया करवाने की कड़ी में लगाया गया, मेडिकल कैंप छोटा सा प्रयास है। हाल ही में बीते हफ़्तों के दौरान पूनम वर्मा ने इलाके में राशन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न करवाया था। साथ ही बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता अभियान भी चलाया। आप नेत्री पूनम वर्मा ने बताया कि उनकी इस मुहिम में उनके पति जनकराज और रमनजीत सिंह अहलुवालिया भरपूर साथ दे रहे है जिसके चलते आज वो आम जनता की मदद करने में सक्षम है।
महामारी के इस दौर में इस प्रकार की पहल बेहद सराहनीय है। यदि इसी प्रकार से समाज से जुड़े लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे लोगो की मदद के लिए सामने आते रहेंगे तो देश जल्द ही इस महामारी को हरा कर तरक्की की राह पर अग्रसर होता नज़र आएगा।