Cyclone Yaas: 25 ट्रेनें हुई रद्द, भारतीय सेना ने एनडीआरएफ के 950 जवानों को किया एयरलिफ्ट

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के कारण पूर्वी रेलवे ने रविवार (23 मई 2021) को 25 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया। ऐसे में ये सभी ट्रेनें 24 मई से 29 मई के बीच पटरियों पर नहीं उतरेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक के मुताबिक शनिवार को सुबह बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य के ऊपर ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को बढ़ता दिखा। जो कि सोमवार की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। गंभीर रूप लेते हुए ये 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों से टकरायेगा।

आईएमडी ने चक्रवात के दौरान हवा की रफ्तार 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे और 185 किमी प्रति घंटे से चलने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के महानिदेशक डॉ महापात्र के मुताबिक तूफानी हवा बड़े पैमाने पर भारी नुकसान पहुँचा सकती है। इस तूफान की ताकत तौकते के बराबर ही रहने की उम्मीद है। इसके साथ पहले आये तूफान चक्रवात अम्फान में भूस्खलन (Landslide) भी दर्ज किया गया था। उसकी हवा भी काफी तेज थी। इस बीच रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों के द्वारा की जाने वाली तैयारियां का ज़ायजा और समीक्षा के लिये उच्च स्तरीय हुई।

इस बीच भारतीय सेना ने देश भर में 950 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की तत्काल तैनाती के लिए कुल सोलह परिवहन विमान (Transport aircraft) और 26 हेलीकॉप्टर के साथस्टैंडबाय मोड पर है। आपदा के असर को कम करने की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 23 मई तक 15 ट्रांसपोर्ट विमानों ने जामनगर, वाराणसी, पटना और अरकोनम से कोलकाता, भुवनेश्वर और पोर्ट ब्लेयर के लिए 70 टन राहत सामग्री और जरूरी उपकरणों को एयरलिफ्ट किया है। भारतीय नौसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के तहत पश्चिमी तट पर बचाव कार्यों के लिये 10 एचएडीआर पैलेट को भुवनेश्वर और कोलकाता की ओर रवाना कर दिया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More